युवाओं को रोजगारमुखी कोर्स करवाकर अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाए जाएं: अतिरिक्त जिलाधीश

meeting-skill-development-center-hoshiarpur-adc-held-meeting

gau-seva-nai-soch-ashwani-gaind-hoshiarpur-मल्टी स्किल डिवैलप्मैंट सैंटर में ए.डी.सी. ने लिया सैंटरों की प्रगति का जायजा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) अनुपम कलेर ने कहा कि युवाओं को मल्टी स्किल डिवैलप्मैंट सैंटरों मेंप्रोजगारमुखी कोर्सो की अधिक से अधिक ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया करवाया जाए और जिले में खोले जा रहे बाकी स्किल डिवैलप्मैंट सैंटरों को अगले सप्ताह तक तैयार करके ट्रेनिंग कक्षाएं शुरु की जाएं। वह आज 22 जून को मल्टी स्किल डिवैलप्मैंट सैंटर की प्रगति का जायजा लेते हुए विभिन्न अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। अतिरिक्त जिलाधीश ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में 5 मल्टी डिवैलप्मैंट सैंटर लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर व बठिंडा में खोले गए हैं। इसके अलावा होशियारपुर जिले में 13 रूरल सैंटर भी खोले गए हैं। इनमें 5 सैंटरों में रोजगारमुखी कोर्स करवाए जा रहे हैं और बाकी रहते सैंटरों में तेजी के साथ कार्य पूरा करके

Advertisements

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur

नौजवानों को रोजगारमुखी कोर्स करवाए जा रहे है तथा शेष रहते सैंटरों में तेजी के साथ कार्य पूरा करके कोर्स शुरु कर दिए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक कैंप लगाकर इन स्किल सैंटरों में चल रहे कोर्सों संबंधी नौजवानों को जागरुक करें ताकि अधिक से अधिक नौजवान रोजगारमुखी कोर्स अपनाकर रोजगार हासिल कर सके। इस दौरान स्किल डिवैलप्मैंट अधिकारी नेहा महाजन ने भी जिला स्तर पर अधिक से अधिक कैंप लगाकर नौजवानों को प्रेरित करने के लिए कहा और विद्यार्थियों को दी जाती मुफ्त ट्रेनिंग संबंधी जानकारी मुहैया करवाई। इस मौके पर एक्सियन लोक निर्माण विभाग रजिंदर सिंह गोतरा, प्रोजैक्ट हैड एस.के. रतन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here