जी.एस.टी. पर पुन: विचार करे केन्द्र सरकार: संदीप सैनी

sandeep-saini-against-nigam-hoshiarpur

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpurहोशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। व्यापारी वर्ग पर एक दम से इतना बड़ा बोझ डालने की बजाए सरकार को अगर सिस्टम सही करना ही है तो एक-एक करके सिस्टम लागू कर सकता है तथा जी.एस.पी. पर केन्द्र को पुन: विचार करना चाहिए और इसे समझने के लिए लोगों को कुछ समय जरुर देना चाहिए। उक्त बात आम आदमी पार्टी के नेता संदीप सैनी ने प्रैस विज्ञप्ति में कही। संदीप सैनी ने कहा कि पहले ही मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को बड़ा झटका देना तर्कसंगत नहीं है। सरकार द्वारा जी.एस.टी. की आड़ में लगाया गया टैक्स सही नहीं है तथा इस पर पुन: विचार जरुर किया जाना चाहिए और टैक्स यह सोच कर लगाना चाहिए कि

Advertisements

इसका मार्किट पर क्या प्रभाव पड़ेगा और आम लोग इससे कितने प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार यू.पी.ए. सरकार के डर्रे पर चलते हुए एन.डी.ए. ने भी जनता को राहत देने की बजाए आफत में डालने का प्रण कर लिया है। अगर सरकार ने जी.एस.टी. पर पुनर्विचार न किया तो इसका खामियाजा उसे अगले चुनाव में भुगतना पड़ेगा और उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here