कोरोना से बचाव हेतु जरूर लगवाएं वैक्सीन: चेयरमैन राजेश गुप्ता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना महामारी के चलते मार्किट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों, कर्मियों के साथ-साथ आढ़तियों, जिमींदारों व मज़दूरों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए मार्किट कमेटी के चेयरमैन राजेश गुप्ता की अगुवाई में विशेष कैंप लगाया गया। कैंप की शुरूआत लेखाकार रजिंदर सिंह ने वैक्सीन लगवाकर की।

Advertisements

इस अवसर पर चेयरमैन गुप्ता ने अपील की कि कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है तथा 45 साल से ऊपर के लोगों को जरूर लगवानी चाहिए। चेयरमैन गुप्ता ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों व डिस्पैंसरियों में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगाई जा रही है।

इसके अलावा मोहल्ला में कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अवसर पर जिला मंडी अफसर रजिंदर कुमार, सचिव जुगराजपाल सिंह साही तथा कमेटी का समूह स्टाफ व आढ़ती उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here