मंडियों में गेहूं खरीद प्रबंध मुकम्मल, चेयरमैन गुप्ता ने मुख्य मंडी का दौरा कर दी जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार/मंडी बोर्ड की तरफ से गेहूं की खरीद 10 अप्रैल से शुरु की जा रही है। इस संबंधी होशियारपुर की मुख्य मंडी में प्रबंधकों का जायजा लेने के लिए मार्किट कमेटी के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान चेयरमैन गुप्ता ने बताया कि मार्किट कमेटी के तहत आती 18 मंडियों में मंडी बोर्ड की हिदायतों के अनुसार मौलिक सुविधाएं जैसे मंडियों में सफाई, पानी का प्रबंध, छाया व बिजली आदि शामिल हैं के प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। कोविड-19 के चलते मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मंडी में 30 बाई 30 के खाने बनाए गए हैं। हरेक मंडी को सैनेटाइज़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 18 मंडियों में कुल 8 लाख 29 हजार 476 क्वंटिल गेहूं आई थी। इस साल भी फसल 10 प्रतिशत बढ़ कर आने की संभावना है। उन्होंने किसानों को अपील की कि मंडी में गेहूं को सुखाकर व साफ करके ही लाएं ताकि उन्हें मंडी में अधिक समय न लगे।

Advertisements

चेयरमैन गुप्ता ने बताया कि मार्किट कमेटी के अधीन आती अलग-अलग मंडियों में 7 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए गए हैं। जिममें कवर शैड की रिपेयर, मंडियों की अंदरुनी सडक़ें, मुख्य मंडी में कच्ची जगह पर टाइलों का फर्श लगाना, मंडियों में फड़ कंक्रीट व ईंटों के साथ पक्के किए गए। छाया के प्रबधों के लिए 30 बाई 30 के नए शैड तथा पुराने शैडों की रिपेयर, मंडियों में जिंमीदारों/मजदूरों की सहूलत के लिए नए शौचालय व पुराने शौचालयों की रिपेयर की गई है। इसके साथ ही करीब 6 करोड़ रुपये खर्च करके मार्किट कमेटी के तहत मंडियों को और भी आधुनिक सहूलतों के साथ तैयार किया जाएगा ताकि मंडियों में जिमींदारों व मजदूरों को कोई परेशानी न हो।

इस अवसर पर उनके साथ डीएमओ राजिंदर कुमार, सचिव जुगराजपाल सिंह व लेखाकार रजिंदर सिंह के अलावा मंडी स्टाफ मजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here