गऊशाला फलाही में तूड़ी-चारा दान करने को आगे आए दानी: गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैटल पाऊंड फलाही की मदद के लिए दानी सज्जनों को आगे आने की ज़रूरत, क्योंकि सरकार द्वारा दी जा रही व्यवस्था की कमी से पशुओं का हालत चिन्ताजनक है। उक्त बात जिला पशु कल्याण सोसायटी सदस्य अशवनी गैंद ने सडक़ों पर घूम रहे लावारिस गऊधन को फ्लाही गऊशाला पहुंचाते हुये कही और लोगों से अपील की कि शहर से पकडक़र लवारिस गऊधन को फलाही गऊशाला में भेजा जा रहा है जिससे पशुओं की तदाद बढ़ रही है और सरकारी सहायता पुराने हिसाब से ही मिल रही है।

Advertisements

श्री गैंद ने खास तौर पर गांव के ज़मीदारों से अपील की कि फसलें काटने के उपरान्त बची हुई तूड़ी बेचने के साथ-साथ कुछ मात्रा में कैटल पाऊण्ड फलाही में भेजने की कृपा करें और पुण्य के भागी बने। जिनको गाड़ी आदि की समस्या है, हमारी संस्था नई सोच की तरफ से गाड़ी उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस अवसर पर रवि कुमार, परमजीत पम्मा, अमन, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here