अंडर-19 क्रिकेट रघु की शानदार गेंदबाजी की बदौलत होशियारपुर ने नवांशहर को हराया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में होशियारपुर ने नवांशहर को 40 रनों से हराकर 6 अंक अर्जित कर अपने पूल में 12 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि नवांशहर में खेले गए दो दिवसीय मैच में होशियारपुर ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा करण शर्मा ने 25 रन, सौरव मलिक ने 18 रन व शुभम हांडा ने 12 रन का योगदान दिया। नवांशहर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सवपनिल, वनिश कौशल व दीपाशु ने 3-3 खिलाडिय़ों को आउट किया। नवांशहर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए होशियारपुर के रघु कुमार के घातक गेंदबाजी के आगे बुरी तरह बिखर गई सारी टीम केवल 66 रन ही बना सकी। जिसमें सबसे ज्यादा विशाल ने 21 रन बनाए। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रघु कुमार ने 25 रन देकर 7 विकेट, विशाल सैनी ने 30 रन देकर 2 व शुभम हांडा ने 1 खिलाड़ी को आउट किया। पहली पारी में पहली पारी में 66 रन से पिछडऩे के बाद नवांशहर के गेंदबाज होशियारपुर की बल्लेबाजी रोकने में नाकाम रहें तथा होशियारपुर की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। होशियारपुर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए करण शर्मा ने 70 रन, राहुल ने 28 रन व मयंक मल्होत्रा ने 26 रन का योगदान दिया। नवांशहर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मानव ने 3 विकेट, वनिश व सवपनिल ने 2-2 खिलाडिय़ों को आउट किया। जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य लेकर उतरी नवांशहर की टीम ने मैच समाप्ति से पहले 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Advertisements

रघु ने लिए मैच में 13 विकेट व करण शर्मा ने दिया 94 रनों का योगदान, मैच में जीत के साथ होशियारपुर ने 12 अंकों के साथ अपने पूल में बनाया प्रथम स्थान

जिसमें मानव वशिष्ट ने 87 रन व विशाल ने 29 रन का योगदान दिया। होशियारपुर की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी रघु कुमार ने 6 विकेट व विशाल सैनी ने 3 विकेट व शुभम हांडा ने 1 खिलाड़ी को आउट किया। डा. घई ने बताया कि इस तरह होशियारपुर की टीम ने यह मैच 40 रन से जीतकर लीग टूर्नामैंट में 12 अंकों के साथ अपने पूल में पहला स्थान बना लिया। होशियारपुर के रघु कुमार ने मैच में 13 विकेट अर्जित करने के साथ टूर्नामैंट में अब तक 28 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया। होशियारपुर की इस जीत के लिए एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव ने सभी एसोसिएशन के सदस्यों की तरफ से टीम को अपनी बधाई देते हुए कहा कि होशियारपुर की क्रिकेट बुलंदियों पर है तथा आने वाले समय में खिलाडिय़ों को सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सके और पंजाब व देश के लिए खेल सके। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवांशहर के सचिव प्रवीण सरीन, संयुक्त सचिव अनिल जोशी, होशियारपुर से रवि गुप्ता, कोच दलजीत सिंह, विजय गट्टा ने टीम की जीत पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने कहा कि होशियारपुर का अंतिम मैच 19 व 20 अप्रैल को कपूरथला के साथ खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here