गांव असलपुर में सर्वसांझी बेगमपुरा सेवा सोसायटी ने मनाई अंबेडकर जयंती

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सर्वसांझी बेगमपुरा सेवा सोसायटी शेरपुर गोलिंड के बैनर तले गांव असलपुर में हंस राज सरोया प्रधान के नेतृत्व में बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर जी का 130वां जन्म दिवस बड़ी धूम धाम तथा खुशियों के साथ मनाया गया। इस समागम में सेवा सोसायटी के साथ जुड़े 20 गांवों के पुरुषों, महिलाओं तथा बच्चों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस समागम की अध्यक्षता निर्मल सिंह, प्रधान ने की तथा स्टेज सचिव की भूमिका रणजीत सिंह, महासचिव ने बखुबी तरीके से निभाई। यह कार्यक्रम हंस राज सरोया जो कि कुछ समय पहले सेवा मुक्त हुए थे की रिटायर्मैंट को ध्यान में रखते हुए बाबा साहिब के जन्म दिवस को समर्पित था। इस समागम के मुख्य वक्ता मास्टर महिंद्र सिंह हीर, समाज सेवी तथा मिशनरी नेता थे जिन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहिब ने समूचे देश वासियों तथा विशेषकर नारी जाती, दलित तथा पिछडे वर्गों को तरक्की के बराबरी के अवसर दिलवाने के लिए अपने तथा परिवार के सभी सुख आराम छोड़ कर जीवन भर संधर्ष किया तथा देश की आज़ादी के बाद सख्त मेहनत करके भारत के लोकतन्त्र तथा शासन को ठीक ढंग से चलाने के लिए संविधान की रचना की। परन्तु आज संविधान में हर किसी को बराबरी के दिये गये अधिकार छीने जा रहे हैं जिसके कारण आज देश का किसान, मज़दूर, मुलाजिम, दुकानदार तथा अन्य गरीब जनता दुखी नजऱ आ रही है तथा संधर्ष के लिए सडक़ों पर उतर आई है।

Advertisements

श्री हीर ने कहा कि हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संधर्ष करना जरुरी है। निर्मल सिंह प्रधान ने बाबा साहिब के 130वें जन्म दिवस के अवसर पर समूह संगत को बधाई दी तथा कहा कि 13 अप्रैल को वैसाखी वाला दिन तथा 14 अप्रैल भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन है। वैसाखी वाले दिन जुल्म तथा अत्याचार का मुकाबला करने के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह ने पांच प्यारे सजा कर खालसा पंथ की स्थापना करके जात पात रहित समाज की सृजना की तथा बाबा साहिब ने जुल्म तथा अत्याचार करने बालों को सख्त सज़ा देने तथा हर किसी को बराबरी के अवसर देने के कानून बनाये। जिनको एक साजि़श के अंतर्गत खत्म किया जा रहा है तथा जिनकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर संयुक्त किसान सभा के नेता स. औंकार सिंह धामी ने सरकार द्वारा कृषि तथा किसान विरोधी तीन काले कानून बना कर किसानों की ज़मीन हड़पने तथा मज़दूरों सम्बंधी नये नये मज़दूर एक्ट विरुद्ध किसान तथा मज़दूर तथा समूह जनता को एक मंच पर इक्ट्ठे होकर संघर्ष करने का आवाहन किया।

इस अवसर पर केवल सिंह हीर, मास्टर रजिंद्र सिंह, हंस राज सरोया, सूबेदार सरवण राम, मास्टर जोगिन्द्र लाल, बिट्टू शेखपुरी तथा सूबेदार जगजीत सिंह तथा अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। बच्चों ने बाबा साहिब संबधित गीत तथा कवितायें भी बोली। इस अवसर पर हंस राज सरोया तथा उनकी पत्नी को सेवा मुक्ती के अवसर पर सम्मानित किया गया। वक्ताओं तथा समाज सेवी नेताओं को भी सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 20 गांवों के सरकारी स्कूलों के पहली से पांचवी तक पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों में इनाम भी बांट गये। अंत में रणजीत सिंह द्वारा समूह संगत का धन्यवाद किया गया तथा लंगर भी बांटा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here