जिला प्रशासन ने बेमौसमी बरसात से किसानों की सोने जैसी फसल की सुरक्षा को बनाया यकीनी

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। मौसम में आए बदलाव कारण किसानों की सोने जैसी गेहूँ की फ़सल को बचाने की वचनबद्धता के अंतर्गत जि़ला प्रशासन ने मार्केट समितियों और खऱीद एजेंसियों के आधिकारियों को गेंहू के ढेरों को ढकने के लिए ज़रूरी तरपालें उपलब्ध करवाई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जि़ला ख़ुराक और सिविल स्पलाई कंट्रोलर स.नरिन्दर सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी के आदेशों पर तूफ़ान और बेमौसमी बरसात को देखते आज सुबह से ही जि़ले की सभी मंडियों में ज़रुरी प्रबंध किये गए थे। उन्होनें आगे बताया कि जि़ले में बेमौसमी बरसात से पहले सभी अनाज मंडियों में ज़रूरी तरपालों का प्रबंध किया गया था।

Advertisements

उन्होनें बताया कि मंडी बोर्ड और खऱीद एजेंसियों के स्टाफ की तरफ से गेहूँ के ढेरों और गेहूँ के भरे हुए बोरों को बरसात शुरू होने से पहले ही ढक दिया गया था जिससे गेहूँ का कोई नुक्सान न हो सके। उन्होनें बताया बेमौसमी बरसात कारण किसानों को कोई मुश्किल का सामने न करना पड़े को ध्यान में रखते पहले ही पूरे स्टाफ की डियूटी लगा दी थी। उन्होनें आगे बताया कि जि़ला प्रशासन जि़ले में गेहूँ की निर्विघ्न और सुचारू ढंग के साथ खऱीद करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होनें कहा कि पूरी खऱीद प्रक्रिया दौरान किसानों की सहायता में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी, क्योंकि जि़ले में गेहूँ की खऱीद, उठवाई और खऱीदी फ़सल की समय पर अदायगी पूरे ज़ोरों से चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here