हिदायतों का पालन करने वालों का गुलाब का फूल देकर स्वागत, मास्क पहनने का उल्लंघन करने वाले 220 व्यक्तियों के चालान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजऱ कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों के पूर्ण पालन को यकीनी बनाने के लिए जि़ला पुलिस द्वारा 40 स्थानों पर विशेष नाके लगाकर लोगों को मास्क पहनने, एक दूसरे से बनती दूरी बनाकर रखने और नाइट कफ्र्य़ू का उल्लंघन न करने की अपील करते हुए स्थानीय गवर्नमेंट कॉलेज चौक से विशेष जागरूकता मुहिम का आग़ाज़ किया गया। एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि विशेष नाकों की देखरेख एस.पी. और डी.एस.पी. रैंक के अधिकारी कर रहे हैं जिससे लोगों को कोविड हिदायतों बारे अधिक से अधिक जागरूक और शिक्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ जानबूझकर स्वास्थ्य परिमर्शिकाओं और मास्क पहनने आदि का उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ बनती कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एस.पी (डी) रवीन्द्र पाल सिंह संधू के नेतृत्व में गवर्नमेंट कॉलेज चौक में विशेष नाका लगाकर डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल, डी.एस.पी. अमरनाथ और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बिना मास्क वाले लोगों को मास्क बाँटने के साथ-साथ उनसे अपील की गई कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न की जाये। उन्होंने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे मौजूदा स्वास्थ्य संकट के मद्देनजऱ लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके।

Advertisements

नवजोत सिंह माहल ने बताया कि होशियारपुर शहर को 04 सेक्टरों में बाँटकर एस.पी. (डी) रवीन्द्र पाल सिंह संधू, एस.पी. (पी.बी.आई.) मनदीप सिंह और 4 डी.एस.पीज़. की निगरानी अधीन अलग-अलग चौराहों पर 21 नाके लगाकर लोगों को मास्क पहनने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मास्क पहनकर रखने वालों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया गया और ज़रूरतमंदों को मास्क बाँटे गए। उन्होंने बताया कि आज मास्क के उल्लंघन संबंधी 220 चालान किये गए जबकि जिले में 1 अप्रैल से लेकर अब तक मास्क न पहनने के 2662 चालान किये जा चुके हैं। उन्होंने लोगों को पुरज़ोर अपील की कि रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्य़ू जारी है जिसका उल्लंघन न किया जाये। इसी तरह बाकी हिदायतों के पालन को यकीनी बनाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर जलसे से बचने और मैरिज पैलेसों में 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न होने संबंधी दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन को भी यकीनी बनाया जाये। गवर्नमेंट कॉलेज चौक में लगाए गए विशेष नाके पर एस.पी. रवीन्द्र पाल सिंह संधू, डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल, डी.एस.पी. अमरनाथ, डी.एस.पी. जसप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here