जिला प्रशासन की तरफ से मंडियों में किए उचित खरीद प्रबंधों से किसान खुश

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड-19 के बावजूद पंजाब सरकार के आदेशों पर जि़ला प्रशासन की तरफ से गेंहू की निर्विघ्न खरीद के लिए जिले की मंडियों में किये गए उचित खरीद प्रबंधों से किसान खुश नजऱ आ रहे है। मंडियों में किए गए उचित खरीद प्रबंधों पर खुशी व्यक्त करते हुए किसानों ने कहा उनकी तरफ से मंडियों में बिक्री के लिए लाई गई गेंहू की खरीद और लिफ्टिंग साथ के साथ हो रही है। सुबह फ़सल ले कर आने वाले किसान दोपहर बाद फसल बेच कर घरों को लौट रहे है। किसानों का कहना है कि पंजाब सरकार की तरफ से मंडियों में किये गए उचित खरीद प्रबंधों से उनको अब फ़सल बेचने के लिए मंडियों में रात रहने की जरूरत नहीं पड़ रही, जिसके लिए उन्होनें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया। भोगपुर की अनाज मंडी में अपनी फ़सल लेकर आए गांव डल्ली के किसान नरिन्दर सिंह ने बताया कि वह सुबह मंडी में अपनी 125 क्विंटल गेहूँ की फ़सल ले कर आया था, जिसकी बिक्री के लिए उसे मंडी में किसी प्रकार की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा ,बल्कि तुरंत खरीद प्रक्रिया पूरी हो जाने पर वह कुछ ही घंटों में अपने घर को लौट रहा है।

Advertisements

इसी तरह एक अन्य किसान कंवरपाल सिंह गांव चक्क जंडू, जो कि भोगपुर की अनाज मंडी में अपनी 100 क्विंटल गेंहू लेकर पहुंचा था, ने बताया कि वह आज सुबह अपनी फ़सल मंडी में ले कर आया था, जिस की तुरंत खरीद के साथ ही लिफ्टिंग भी हो रही है और जे-फार्म भी साथ ही दे दिया गया है। उन्होनें बताया कि दो दिन पहले भी वह मंडी में बेचने के लिए अपनी फ़सल ले कर आया था और उस समय भी उसे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। गेंहू की फ़सल की निर्विघ्न और सभ्य खरीद की वचनबद्धता को दोहराते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशों पर जि़ला प्रशासन किसानों को बिना किसी परेशानी के गेहूँ की खरीद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दृढ़ है। उन्होनें कहा कि अनाज की तुरंत खरीद के साथ-साथ फ़सल की समय पर लिफ्टिंग पर भी ज़ोर गया है। श्री थोरी ने कहा कि मंडियों में विशेषकर कोविड-19 के दौर में आने वाली फ़सल की तुरंत खरीद और लिफ्टिंग को यकीनी बनाने के लिए एक मज़बूत व्यवस्था को तैयार किया गया है। उन्होनें किसानों को मंडियों में फ़सल सुखा कर ले कर आने और कोविड -19 सम्बन्धित सुरक्षा सावधानियों की पालना को यकीनी बनाने की अपील की, जिससे उनको अपनी फ़सल बेचने में किसी प्रकार की मुश्किल पेश न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here