सांपला ने गांव पंडोरी लामिन में हुए बेअदबी के मामले में जिलाधीश और एसएसपी को किया तलब

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला होशियापुर के ब्लॉक मुकेरियां के अंतर्गत आते गांव पंडोरी लामिन में बीते दिनों गुरुद्वारा साहिब में हुए बेअदबी के मामले के संबंध में होशियारपुर के जिलाधीश अपनीत रियात एवं एसएसपी नवजोत सिंह माहल के साथ बैठक दौरान उन्हें दिशा निर्देश जारी कर कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ अन्य धाराएं लगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। सांपला ने कहा कि जो गुरु साहिबान का अनादर हुआ उससे दलित समाज में काफी आक्रोश है। हम सभी गुरुओं के प्रति श्रद्धा रखते हैं। श्री गुरु रविदास जी, श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु गोविंद सिंह जी सभी हमारे लिए पूजनीय है। बेअदबी के इस घृणित कार्य के संबंध में उनके द्वारा तुरंत प्रशासन को तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश किए गए थे जिसके चलते जिला पुलिस द्वारा पर्चा दर्ज कर तीन व्यक्तियों को नामजद किया गया था जिसमें से दो दोषियों को गिरफ्तार भी किया था। परंतु इस संबंधी वायरल हुई वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोषियों की गिनती तीन से अधिक है।

Advertisements

सत्कार कमेटी के नाम पर कथित लोगों द्वारा किया गया गैर सत्कारी कार्य निंदनीय: सांपला

उन्होंने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच कर इस घृणित कार्य में शामिल बाकी अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं उनके खिलाफ अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए। जानकारी दौरान सामने आया है की बेअदबी के इस मामले में कुछ दलित भी सम्मिलित थे जिस कारणवश उन पर 295 की धारा लगाई गई थी परन्तु हालात को देखते हुए समाज की मांग थी की इस मामले में धारा 295ड्ड जोड़ी जाए एवं कथित आरोपियों द्वारा बेअदबी की वीडियो बना वायरल करने के दोष में आईटी एक्ट के अधीन अन्य धाराएं भी लगाई जाए जिसके निर्देशों निर्देश उनके द्वारा होशियारपुर के जिलाधीश अपनीत रियात एवं एसएसपी नवजोत सिंह माहल को दे दिए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here