श्री हनुमान जी का चरित्र एक जीवन दर्शन है: आचार्य सुशील

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री बांके बिहारी ज्योतिष कर्मकांड शिव मंदिर विकास समिति भूतगिरी मंदिर ऊना रोड एवं समूह इलाका निवासियों की तरफ से भव्य श्री हनुमंत कथा एवं विशाल यज्ञ के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय युवा संत आचार्य श्री सुशील जी महाराज जी ने कहां की हनुमान जी का चरित्र एक जीवन दर्शन है जिसका चिंतन, मनन, श्रवण करने से लोक-परलोक सुधर जाता है। रामदूत हनुमान जी को शिव का ग्यारहवां रुद्रावतार माना गया है और उनकी उपासना जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कुंजी है।उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई हनुमान जी के महान कार्यों का बखान करती है।

Advertisements

हनुमान चालीसा का पाठ करने से प्राणी मात्र को सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा…चौपाई का नित्य पाठ करने से प्राणी जन्म को सांसारिक दुखों से छुटकारा मिल कर भगवान के श्री चरणों में स्थान प्राप्त होता है वहीं श्रद्धालुओं की ओर से लगाए गगनभेदी जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र का माहौल धर्ममय बना हुआ है कथा के दूसरे दिन श्री खाटू श्याम जी को सवामणी (51 किलो) देसी घी से तैयार चूरमे का भोग लगाया गया। इस शुभ अवसर पर  मुख्य जजमान बनवारी लाल काबरा के अलावा अन्य धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा हजारों की संख्या में कथा का अमृत पान कर भगवान का प्रसाद रूपी लंगर भी ग्रहण किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here