गेहूँ की अदायगी के 533 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में किये ट्रांसफर: डिप्टी कमिश्नर

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िले की मंडियों से खरीदी गई गेहूँ की फ़सल की अदायगी के तौर पर अब तक 533 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं, जो कि कुल अदायगी का 85 प्रतिशत बनता हैं। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि भुगतान करने के मामले में पनग्रेन राज्य की खरीद एजेंसियों में अग्रणी है, जिसने 157 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये हैं, जबकि मारकफैड् की तरफ से 152, पनसप की तरफ से 138, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस की तरफ से 78 और एफ.सी.आई. की तरफ से 8 करोड़ रुपए डी.बी.टी. के द्वारा किसानों के बैंक खातों में डाले गए हैं। श्री थोरी ने कहा कि मंडियों में गेहूँ की आमद और खरीद का काम उचित ढंग से चल रहा है।

Advertisements

इसके साथ ही लिफ्टिंग में भी तेज़ी लाई गई है और अदायगी के कार्य को साथ के साथ पूरे करने को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि किसानों को ‘अनाज खरीद’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में मदद करने के लिए अनाज मंडियों में ‘फार्मर हैल्प डैस्क’ स्थापित किये गए हैं, जिसके बढिया नतीजे सामने आए हैं और ज़िला किसानों को बिना किसी असुविधा के उचित ढंग के साथ 85 प्रतिशत अदायगी करने में सफल रहा है। श्री थोरी ने बताया कि किसानों की तरफ से मंडियों में लाई फ़सल की तुरंत खरीद, के साथ लिफ्टिंग और भुगतान को सुनिश्चित करने के इलावा मंडियों में कोविड -19 सम्बन्धित पंजाब सरकार के आदेशों और सुरक्षा सावधानियों की सख़्ती से पालना को भी विश्वसनीय बनाया गया है ,जिससे इस महामारी को और फैलने से रोका जा सके। उन्होनें किसानों को मंडियों में सूखी फ़सल ले कर आने और सरकार की तरफ से जारी कोविड प्रोटोकालज़ की सख्ती के साथ पालना करने की अपील की ,जिससे उनको अपनी फ़सल बेचने में किसी प्रकार  की समस्या का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here