जिला कांग्रेस कमेटी ने फागिंग के लिए खरीदी 4 मशीनें

congress

-एमरजैंसी होने पर हैल्प लाइन नंबर हैं 94642-41939 व 95928-12222-होशियारपुर के प्रत्येक वार्ड और गांवों में करवाई जाएगी फागिंग:विधायक अरोड़ा –
होशियारपुर, 7 अक्टूबर: डेंगू के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक प्रयास शुरू किया गया है। जिसके तहत चार फागिंग मशीने खरीदी गई हैं, जो शहर के प्रत्येक वार्ड एवं विधानसभा हल्का होशियारपुर के गांवों में फागिंग करके डेंगू मच्छर पर काबू पाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा जिस क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप अधिक होगा वहां पर प्राथमिकता से बिना भेदभाव फागिंग करवाई जाएगी। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने फागिंग मशीनों को अलग-अलग वार्डों में फागिंग के लिए रवाना करने दौरान पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि लोगों की स्वास्थ्य समस्या को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मशीनें खरीदी गई हैं तथा इसके लिए जो कैमिकल प्रयोग किया जाता है उसकी भी कमी नहीं आने दी जाएगी। जब तक डेंगू के डंग पर नकेल नहीं पड़ जाती तब तक मशीनें कार्य करती रहेंगी। अरोड़ा ने कहा कि डंगू के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने में नगर निगम पूरी तरह से असफल रहा है तथा दिखावे और चित्र खिंचवाने के लिए कांग्रेस ने कभी कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने सदैव ही जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी और आज भी वह अपनी कहनी और करनी पर कायम है। जिसका परिणाम है कि जनता की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी 4 मशीनें खरीद ली हैं और फागिंग का कार्य आज से ही वार्ड नंबर 7 से शुरू करवाया जा रहा है। वार्ड अधिक होने के चलते लाटरी सिस्टम रख दिया गया है और लाटरी के हिसाब से वार्डों में फागिंग करवाई जाएगी ताकि किसी को एतराज न हो। इसके अलावा दो हैल्प लाइन नंबर भी शुरू किए गए हैं। मुहिम का इंचार्ज कृपा सिंह को नियुक्त किया गया है। हैल्प लाइन नंबर हैं 94642-41939 व मनी 95928-12222 पर कॉल करके लोग अपनी समस्या बता सकते हैं और जनता की समस्या को देखते हुए फागिंग मशीन उनके इलाके में भिजवा दी जाएगी। विधायक अरोड़ा ने बताया कि आज वार्ड नंबर 40, 6, 1 व 21 में फागिंग करवाई जा रही है और इसकी शुरूआत वार्ड नंबर 7 से की जा रही है। उन्होंने लोगों से डेंगू संबंधी पूरी जानकारी के साथ जागरूक होने की बात पर बल दिया। इस अवसर पर फागिंग मशीन का डेमो भी दिखाया गया। इस अवसर पर पार्षद सुरिंदर शिंदा, सुदर्शन धीर, ध्यान चंद ध्याना, कुलविंदर सिंह हुंदल, प्रदीप कुमार, गुरप्रीत कौर व पार्षद रजनी ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, मीडिया इंचार्ज सुमेश सोनी, अमरजीत कौर सैनी, अंजू बांसल, पलविंदर सिद्धू नाणी, अंकुर बांसल, रमेश डडवाल, परमजीत सिंह पम्मा, अमरीक चौधरी, मदन लाल बद्धण, संतोख सिंह, जसवंत राय, कोहली साहब, सुनीश जैन, प्रदीप कुमार, कृ-पा सिंह, अरविंद कुमार लक्की, काका व परमजीत पम्मा मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here