प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा प्रणाली में गुणवता लाने के लिए कर रही विशेष प्रयास: अनिल शर्मा

mandi 1मंडी के अप्पर पड्डल में स्थापित होगा सभागार
मंडी, (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व पशु पालन मंत्री श्री अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार व गुणवता लाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। इसके लिए प्रदेश में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान ‘रूसा’ के कार्यान्वयन के साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में राजकीय डिग्री कॉलेज स्थापित करने को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। वे आज यहां स्थानीय राजकीय वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी के 66वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित छात्रों को संबोधित कर रहे थे। श्री अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लड़कियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। वर्तमान सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में लगभग 22 कॉलेज प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में स्थापित किए हैं, जिससे यहां की बेटियों को घर द्वार पर उच्च शिक्षा उपलब्ध हो रही है। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में पूर्व स्नातक कक्षाओं के लिए समैस्टर एवं च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम ‘सीबीसीएस’ प्रणालियां आरंभ की गई हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालयों में कैरियर गाईडेंस/काउसलिंग आरंभ की जा रही है ताकि विद्यार्थियों को उचित प्रशिक्षण एवं व्यवसाय संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मंडी कालेज से संचालित किया जा रहा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी का कैंपस आगामी मार्च, 2016 तक संस्थान के कमांद परिसर में स्थानांतरित कर लिया जाएगा। इससे स्थानीय कॉलेज के छात्रों को पूर्ववत कक्षाएं संचालित करने के लिए उक्त भवन उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मंडी के अप्पर पड्डल मैदान में एक सभागार बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। यह सभागार ओपन थियेटर की तर्ज पर तैयार किया जाएगा और इसमें शिवरात्रि मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन सहित विभिन्न गतिविधियों के लिए एक मंच उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पड्डल मैदान के सौंदर्यकरण के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसे और सुन्दर बनाने पर एक करोड़ 30 लाख रूपए व्यय किए जायेंगे। उन्होंने मैदान की सुन्दरता निखारने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की।

Advertisements

mandi2 mandi3

श्री अनिल शर्मा ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे उंची सोच रखें और लक्ष्य हासिल करने के लिए भरपूर मेहनत करें। छात्र शिक्षा, संगीत तथा खेल के क्षेत्र में भी उंचाईयां हासिल करने का प्रयास करें और प्रदेश सरकार इसके लिए उनकी हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आज सूचना प्रोद्यौेगिकी के युग में युवा हर तरह की जानकारी हासिल करने में आगे हैं और प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र में उन्हें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इससे पूर्व उन्होंने कालेज परिसर में स्थापित वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कालेज के पर्यावरण क्लब द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद््घाटन व अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने कालेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। कालेज के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व बेटी की महत्ता को दर्शाती लघु हास्य नाटिका सहित विभिन्न प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रूपए देने की घोषणा की। केंद्रीय छात्र संघ की प्रधान कुमारी कोमल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अशोक अवस्थी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री घुंगरमल तथा अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि को शॉल तथा टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला सौंखला, सदर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री धर्मपाल ठाकुर, पार्षदगण, पीटीए के अध्यक्ष श्री रवि चंदेल, ओल्ड स्टूडेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मोहन, उपमंडलाधिकारी सदर श्री मदन कुमार, अधिशाषी अभियंता, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग श्री अरूण शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here