जिले में हुई अब तक 183992 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आमद, 183354 मीट्रिक टन की हुई खरीद,: अपनीत रियात

होशियारपुर, 28 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में निर्विघ्न गेहूं की खरीद की जा रही है व किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने व बेची गई फसल की अदायगी संबंधी समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में 183392 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है व अलग-अलग एजेंसियों की ओर से183354 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को 261.49 करोड़ रुपए की उनके खातों में सीधे अदायगी की जा चुकी है।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बताया कि बताया कि  पनग्रेन की ओर से 40331 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 42032, पनसप की ओर से 33543, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 26120 व एफ.सी.आई. की ओर से 41318 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पनग्रेन की ओर से अब तक 67.54 करोड़, मार्कफेड की ओर से 76.64 करोड़, पनसप की ओर से 55.84 करोड़, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 40.47 करोड़ व एफ.सी.आई की ओर से 21 करोड़ रुपए गेहूं की अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खरीद किए गए गेहूं की लिफ्टिंग 72 घंटे के अंदर-अंदर यकीनी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग के काम में और तेजी लाने संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं व गेहूं की संभाल के लिए सभी जरुरी प्रबंध पहले ही कर लिए गए हैं।

अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित मापदंड से अधिक नमी वाला गेहूं मंडियों में न लाएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा सामाजिक दूरी बरकरार रखने,किसानों व मजदूरों के लिए मास्क व सैनेटाइजर की सुविधा यकीनी बनाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here