गेंहू के चालू खरीद सीजन के दौरान किसानों को 773 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी की: डिप्टी कमिश्नर

जालंधर, 29 अप्रैल :ज़िला प्रशासन ने गेहूँ के चालू खरीद सीजन के दौरान फ़सल की तुरंत खरीद और लिफ्टिंग करने के साथ-साथ किसानों के बैंक खातों में 773.91 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी को भी विश्वसनीय बनाया गया है। इससे सम्बन्धित और अधिक जानकारी देते हुए  डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से गेहूँ की खरीद प्रक्रिया को निर्विघ्न और सुचारू ढंग से पूर्ण करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने आगे बताया कि अदायगी करने के मामलो में पनगरेन प्रांतीय खरीद एजेंसियाँ में सब से प्रमुख है, जिस की तरफ से 245.13 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में तबदील किये गए हैं।

Advertisements

जबकि मार्कफैड्ड की तरफ से 215.94, पनसप की तरफ से 179.73, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस की तरफ से 106.79 और एफ.सी.आई. की तरफ से 26.32 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में डाले गए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की’अनाज खरीद’पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में सहायता करने के लिए अनाज मंडियों में’फारमर हेल्प डैस्क’ स्थापित किये गए हैं, जिस के सार्थक नतीजे सामने आए हैं और ज़िला प्रशासन किसानों को बिना किसी असुविधा के सुचारू ढंग के साथ 89 प्रतिशत अदायगी को विश्वसनीय बनाने में सफल रहा है और बाकी रहता भुगतान भी तेज़ी के साथ किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here