शिकागो आंदोलन के शहीदों की याद में नगर निगम कर्मचारियों ने मौन व्रत रख मनाया मजदूर दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर नगर निगम की सफाई कर्मचारी यूनियन ने नगर निगम कार्यालय में 30 अप्रैल शाम को पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग की करोना महामारी संबंधी साप्ताहिक लॉक डाउन की हिदायतों की पालना करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया। नगर निगम मेयर सुरिंदर कुमार शिन्दा, सीनियर डिप्टी मेयर परवीन लता सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी और फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंद्र कुमार बिंदी और निगम कार्यालय के समूह स्टाफ मेंबरों ने शिकागो आंदोलन में शहीद हुए मजदूरों की याद में दो मिनट का मौन व्रत धारण कर कैंडल जला कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर यूनियन प्रधान करनजोत आदिया ने संबोधित करते हुए बताया कि 19वीं शताब्दी के अंत में औद्योगीकरण की तेजी कारण अमेरिका के पूंजीपति मजदूरों से 12 घंटे काम करवा कर उनका शोषण कर रहे थे।

Advertisements

शिकागो में वर्ष 1886 में दिन में मजदूरों के 8 घंटे काम करने के लिए हुए आंदोलन में शहीद हुए मजदूरों की याद को ताजा कर आज हम मजदूर दिवस मना रहे हैं। इस विशेष अवसर पर राकेश कुमार चेयरमैन, उप प्रधान सोमनाथ आदिया, बलराम भट्टी, हीरा लाल, एक्स.ई.एन नरेश कुमार बत्ता, एस डी ओ कुलदीप सिंह, सुप्रीडेंट अमित कुमार, चीफ सैनेट्री इंस्पेक्टर राकेश कुमार, संजीव अरोड़ा, संजीव कुमार, जनक राज, राजेश कुमार, क्लर्क नवजीवन भाटिया, रमन कुमार, रविंद्र कुमार काका, जै गोपाल बाबा, हरविलास, अश्वनी कुमार, विक्रमजीत बंटी, रोहित हंस, नवीन कुमार, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here