कृषि विभाग को धान की पराली को आग लगाने के रुझान में कमी लाने के दिए निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धान की पराली व अवशेष को जलाने के रु झान को रोकने के लिए किसानों को जागरु क करना बहुत जरु री है, जब तक किसान जागरु क नहीं होगा तब तक जिले को पराली के धुएं से मुक्ति नहीं मिल सकती। यह विचार अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन ने मासिक बैठक में जिला कृषि उत्पादन कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए रखे। उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने से जहां जमीन के उपजाऊ तत्व नष्ट हो रहे हैं वहीं मानवीय सेहत पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंन जहां विभाग को निर्देश देते हुए पराली को आग लगाने वाले किसानों के चालान काटने के लिए कहा वहीं किसानों को भी पराली न जलाकर इसका खेतों में ही उचित प्रबंधन करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम. श्री अमित सरीन भी मौजूद थे।

Advertisements

अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली विद्यार्थियों का समय-समय पर मैडिकल चैकअप करना यकीनी बनाया जाए, इस दौरान किसी भी तरह की बीमारी सामने आने पर इलाज के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को हिदायत की कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के चैकअप के दौरान किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

जिला वासियों को सुचारु ढंग से मुहैया करवाई जाए स्वास्थ्य सुविधाएं

उन्होंने अधिकारियों को शिक्षा सुधारों की ओर अधिक से अधिक कदम उठाए जाएं। उन्होंने मिड-डे-मील के अंतर्गत दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता बरकरार रखने की हिदायत भी की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूलों में बाथरु मों व कमरों की साफ-सफाई के अलावा अन्य सुविधाएं भी यकीनी बनाएं, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल दिया जा सके।
अतिरिक्त जिलाधीश ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं का जायजा लेतेे हुए हिदायत की कि जिला वासियों को सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित योजनाओं के बारे में जनता को जागरु क करना भी बहुत जरु री है, क्योंकि जागरु कता से ही इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी अधिक से अधिक सरकारी अस्पतालों में करवाने के लिए गतिविधियां और तेज की जाएं। उन्होंने कहा कि डिलिवरी के दौरान बी.पी.एल परिवारों से संबंधित महिलाओं को दी जाने वाली वित्तिय सहायता भी सुचारु ढंग से दी जाए। उन्होंने ड्रग एंड कास्मैटिक एक्ट के अंतर्गत मैडिकल स्टोरों की जांच यकीनी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि अनियमितता सामने आने पर सख्त एक्शन लिया जाए।

हरप्रीत सिंह सूदन ने डेयरी विकास व मछली पालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत नौजवानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण देने के बाद नौजवानों को स्व- रोजगार के लिए उत्साहित करते हुए कर्जे आदि की सुविधा भी पहल के आधार पर दिलवाना सुनिश्चित बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक नौजवान स्व-रोजगार शुरु कर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
इस दौरान उन्होंने जिला लीड बैंक, जिला भलाई अधिकारी, जिला प्रोग्राम अधिकारी, जिला तंबाकू कंट्रोल सोसायटी, सर्व शिक्षा अभियान के अलावा विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर मुख्य जिला कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार, सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here