दुकानदारों को मंदी से निकालने के लिए पंजाब सरकार राहत भरा आदेश करे जारी: पार्षद जिम्पा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी होशियारपुर की तरफ से जिला प्रधान दिलीप ओहरी की अगुवाई में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला गया। इस मौके पर प्रदेश संयुक्त सचिव पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने विशेष तौर से उपस्थित होकर लॉक डाउन दौरान दुकानें खोलने संबंधी जारी आदेशों का विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर श्री जिम्पा ने कहा कि दुकानें खोलने व बंद करने को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेशों से दुकानदार वर्ग में रोष की लहर है। उन्होंने कहा कि पहले तो सरकार को यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि कौन सी दुकानें जरुरी कैटागिरी में आती है और कौन सी नहीं। क्योंकि, हर व्यक्ति एवं दुकानदार अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कामकाज करता है तथा ऐसे में हर व्यक्ति के लिए उसका कामकाज जरुरी ही है। लेकिन सरकार ने न जाने किन अधिकारियों एवं सलाहकारों के कहने पर दुकानें खोलने संबंधी आदेश जारी करके जनता को असमंजस में डाल दिया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले ही व्यापारी वर्ग मंदी के दौर से गुजर रहा है और ऊपर से सरकार के तानाशाही रवैये के चलते उसके समक्ष और परेशानियां शुरु हो गई हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि वे दुकानदारों को राहत देने के लिए अपने फैसले पर विचार करे और राहत भरा आदेश जारी करे। उन्होंने कहा कि या तो सरकार व्यापारियों के सभी टैक्स व बिजली के बिल माफ करें अगर ऐसा नहीं कर सकती तो दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए। इस मौके पर उन्होंने अलग-अलग बाजारों में घूमकर दुकानदारों को आश्वस्त दिया कि वे उनके साथ हैं तथा सरकार को अपना फैसला बदलना ही पड़ेगा। इस मौके पर संयुक्त सचिव मैडम मनदीप, बलदीप कौर, मनी गोगिया, सतवंत सिंह सियान, अमरजोत, हरमिंदर सिंह, करमजीत सिंह बब्बू, विशाल कुमार नंदा व दलजीत सिंह लक्की आदि ने मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here