एनएचएम कर्मियों ने हड़ताल दौरान विधायक गिलजियां को दिया मांगपत्र

टांडा उड़मुड़ 8 मई: रैगुलर करने की मांग को ले कर एन एच एम एम्प्लॉईज़ यूनियन से जुड़े सरकारी अस्पताल के स्टाफ सदस्यों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के आज पांचवें दिन भी राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को ले कर मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां को मांगपत्र भेंट किया।

Advertisements

अस्पताल में धरने पर बैठे समूह कर्मचारीयों ने रोस जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान वह तनदेही से सेवाएं निभा रहे हैं लेकिन राज्य सरकार उनकी जायज़ मांगों के प्रति संजीदगी नहीं दिखा रही। इस मौके डॉ रवि कुमार, तरविंदर कुमार, अनीता, सपना भल्ला, डॉ परमजीत कौर, डॉ सरोज ने कहा कि उनका संघर्ष रैगुलर करने तथा रैगुलर कर्मीयों की तरह पे स्केल हासिल होने तक जारी रहेगा।

इस मौके हर किरन कौर, अमनप्रीत कौर, जीवन जोती, उर्मिला देवी, हरमनदीप कौर, जोती, कुलदीप कौर, भूपिंदर कौर, हरदीप कौर, चरणजीत कौर, रमनदीप सिंह, योगेश कुमार, रविंदर कौर, मनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर इत्यादि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here