शहीदों की याद में लायन हार्ट वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग से नौजवानों ने लगाया रक्तदान कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शहीदे-ए आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की शहादत को समर्पित लायन हार्ट वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग द्वारा मंगजीत सिंह गंभोवाल, गुरदीप सिंह चीमा लुधियानवी, नरिंदर सिंह बाला कुलिया, अरुनदीप काला, बबलू, वरिंदर सिंह, सुरजीत सिंह निक्कू, हैप्पी लहोरिया, भिंदा, गोगला, नौजवानों के प्रबंधों से बस स्टैंड दसूहा में स्वै इच्छत खूनदान कैंप लगाया गया। इस खूनदान कैंप में शहीदों की शहादत पर फूल भेंट करते नौजवानों ने 120 यूनिट खूनदान किया।

Advertisements

– नौजवानों ने किया 120 यूनिट खूनदान

इस मौके पर इंद्रजीत सिंह सीकरी ने कहा कि खूनदान एक महादान है। जिससे किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति को खून दान कर उसकी जान बचाई जा सकती है इसके साथ नौजवानों में नशे से दूर रहकर समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर मंगजीत सिंह गंभोवाल ने कहा कि नौजवान पीढ़ी को इस तरह के कार्य करवाने चाहिए ताकि हमें आजादी दिलवाने वाले शहीदों को याद रखा जा सके। इस मौकेे पर उन्होंने खूनदानियों को मैडल व सार्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर कृष्ण कुमार आई.एम.ए. ब्लड बैंक होशियारपुर को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जतिंदर भोलू, कुलवरन सिंह, जगमोहन सिंह, कुलजीत सिंह, बंटी ठाकुर, हिरदेपाल सिंह और खूनदानी नौजवान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here