पत्रकार गगन ने कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाई, दी नसीहत

इंदौरा (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल सरकार द्वारा पत्रकारो को फ्रंट लाइन वारियर्स की श्रेणी में मान्यता प्रदान की है। जिसके चलते पत्रकार भी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे है। पंजाब हिमाचल प्रदेश सीमा पर स्थित सिविल अस्पताल इन्दौरा में रोजाना कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यहां आज क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढक़र पहुंचते हुए कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई। तो वही इंदौरा के पत्रकारों ने भी कोविशील्ड की पहली डोज ली। पत्रकार गगन ललगोत्रा ने बताया कि टीकाकरण सुरक्षित एवं प्रभावी है।अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन लगवाने में देरी न करे और वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Advertisements

कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का नियम अनुसार पालन करें ओर अति जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग जरूर करे।आपस मे सामाजिक दूरी बनाए रखें और अधिक भीड़ भाड़ बाली जगह में जाने से परहेज करें। इस मौके पर आज पत्रकार मनोज चौधरी ओर मुकेश सरमाल ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here