मेयर सुरिन्दर शिन्दा ने पुरहीरां में शमशान-घाट की चार दीवारी के काम की करवाई शुरूआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में करवाए जा रहे विकास कार्यों के अंतर्गत मेयर सुरिन्दर कुमार शिन्दा ने आज पुरहीरों में शमशान-घाट की चार दीवारी के काम की शुरूआत करवाई, जोकि लगभग 23.24 लाख रुपए की लागत से आने वाले दो महीनों के अंदर-अंदर मुकम्मल होगी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के योग्य नेतृत्व में शुरू हुए इस कार्य सम्बन्धी मेयर सुरिन्दर कुमार शिन्दा ने बताया कि पुरहीरों-पिप्पलांवाला रोड पर पडऩे वाले शमशान-घाट की चार-दीवारी जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों के दौरान उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा शहर के लगभग हर क्षेत्र में ज़रुरी विकास कार्य करवाकर शहर निवासियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आने वाले समय में लोगों को किए अहम प्रोजैक्ट समर्पित किए जा रहे हैं, जोकि लगभग मुकम्मल हो चुके हैं।

Advertisements

23.24 लाख के साथ निर्माण होगा मुकम्मल, कहा उद्योग मंत्री के नेतृत्व में 4 सालों के दौरान शहर में हुए बेमिसाल विकास,
लोगों की सुविधाओं के मद्देनजऱ विकास कार्यों में और तेज़ी लाएगा नगर निगम

मेयर सुरिन्दर कुमार शिन्दा ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के अंदर होने वाले बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा विकास कार्यों का नक्शा तैयार किया जा रहा है, जिनको पड़ाववार ढंग से शुरू करवाकर निश्चित समय के अंदर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर अन्यों के अलावा अमरजीत चौधरी, हरपाल सिंह, डॉ. रत्न चंद, एडवोकेट राम कुमार, श्री गुरु रविदास कमेटी के प्रधान सोहन लाल, राम दयाल, रौशन कुमार, बलविन्दर राज, मोती लाल, सोहन लाल, हरभजन सिंह, चिरंजी लाल, बिट्टू कोहली, टिंकू तिवाड़ी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here