पंजाब सरकार द्वारा 18-45 वर्ष आयु वर्ग के सह बीमारियों वाले कैदियों का टीकाकरण शुरू

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र लोगों के टीकाकरण का कार्य तेज़ी से सम्पन्न किया जा रहा है जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि टीकाकरण करवाने से कोई भी वंचित न रहे। इसी मुहिम के अंतर्गत जेलों में बंद 18 से 45 वर्ष तक आयु वर्ग के सह बीमारियों वाले कैदियों का टीकाकरण शुरू कर दिया है।यह जानकारी देते हुए जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बताया कि 18-45 आयु वर्ग में अब तक सह रोगों वाले कुल 543 जेल कैदियों को टीका लगाया गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी कैदियों के पहले ही टीका लगाया जा चुका है।सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार और टीकाकरण के लिए स्टेट नोडल अफ़सर विकास गर्ग ने सह रोगों वाले कैदियों के विवरण जारी करते हुए बताया कि अमृतसर में सबसे अधिक 245 कैदियों को टीका लगाया गया है, जबकि होशियारपुर में 113, रूपनगर में 74, लुधियाना में 38, कपूरथला में 18, गुरदासपुर में 23, फ़िरोज़पुर में 15, श्री मुक्तसर साहिब में 8, बठिंडा और जालंधर में 4-4 और फतेहगढ़ साहिब में एक कैदी को टीका लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here