जिला संघर्ष कमेटी ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की ओर से जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में पंजाब सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब में जनता से आपालकाल जैसा व्यवहार हो रहा है, अब तो भगवान के आगे अरदास करना भी भारी पड़ रहा है। अरदास करने वालों पर एफ.आई.आर. दर्ज की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि वठिंडा के गांव बीड़ ताला में, पंजाब के अनुसूचित भाईचारे के व्यक्ति को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिये नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री का आभार व्यक्त किया था और बेअदवी करने वालों पर कार्यवाही करने को लेकर अरदास की गई थी। इसी को आधार मान कर एफ.आई.आर दर्ज कर दी गई और गिरफ्तारी भी हो गई, जिसकी शिकायत एस.सी. आयोग को की गई तो उन्होने डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. वठिंडा को तलब करके रिर्पोट मांगी।

Advertisements

हैरानी हो रही है दलितों पर अत्याचार करने में पंजाब सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही और जनता में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। कर्मवीर बाली ने मांग की कि सम्बंधित एस.एच.ओ. को तुरंत सस्पेंड किया जाये तथा जो लोग पंजाब में धृणा फैला रहे हैं उन पर बनती कार्यवाही की जाये ताकि पंजाब की जनता को कानून व्यवस्था पर विश्वास पैदा हो सके। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा एैसी कार्यवाही की जितनी भी निन्दा की जाये कम है, कम से कम गुरुद्वारों में अरदास करने वालों को तो वख्शा जाये। इस अवसर पर कृपाल सिंह, सुरजीत सैनी, निर्मल सिंह, बलविंद्र कुमार, विपन कुमार, विद्या भूषण, उतम सिंह, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here