डीएपी खाद पर 1200 रुपए प्रति 50 किलो सब्सिडी देकर मोदी सरकार ने किसानों के पक्ष में लिया ऐतिहासिक फैसला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा होशियारपुर ने भाजपा जिला कार्यालय में जिला किसान मोर्चा प्रधान शरद सूद जी की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा डीएपी खाद की सब्सिडी 500 रुपए प्रति 50 किलो से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति 50 किलो करने पर उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया। शरद सूद ने कहा कि इस से देश के किसानों को बहुत बड़ी आर्थिक सहायता मिली है जिसके लिए वह पार्टी हाईकमान को नमन करते हैं। श्री सूद ने कहा कि मोदी सरकार हमेश ही किसान हितैषी रही है।

Advertisements

पहले भी किसानों के हक में तथा उन्हें राहत दिलवाने के लिए बहुत से फैसले मोदी सरकार ने लिए है, जिसमें खास तौर पर किसानों को 6000 रूपये प्रति वर्ष सनमान निधि, फसली बीमा व किसान पेंशन आदि सुविधाएं भी शामिल है। इस मौके पर जिला भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई एवं लड्डू बांटे। बैठक में मौजूद उप प्रधान हरजीत धामी, मंडल प्रधान दिहाती पाल सिंह, महामंत्री सुखजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह , कैशियर कमल सिंह, संजीव शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here