शहीद मक्खन सिंह और सरकारी स्कूल भोआ पंजाब के सबसे ज्यादा विद्यार्थियों वाले 140 स्कूलों में शामिल

पठानकोट, (द स्टैलर न्यूज़)। स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की देखरेख में जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 1000 से अधिक विद्यार्थियों की गिनती वाले 140 सरकारी स्कूलों में पठानकोट जिले के दो सरकारी स्कूल अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं।

Advertisements

जिले के जिन सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती 1000 से बढ़ी है उनमें शहीद मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोआ   शामिल है। मीनम शिखा प्रिंसिपल शहीद मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से स्कूलों को प्रदान की गई आधुनिक सुविधाओं और गुणवत्ता वाली शिक्षा ने अभिभावकों और विद्यार्थियों को बहुत प्रभावित किया है l 

उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके स्कूल का दाखिला इस सैशन में 2000 के पार जाएगा। इसी तरह भूपिंदर कौर प्रिंसिपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोआ ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा प्रणाली में लाई गई गुणवत्ता ने हर एक को प्रभावित किया है और पंजाब सरकार की देखरेख में सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल,मुख्य अध्यापकों  और अध्यापकों की मेहनत के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती में बहुत वृद्धि हुई है तथा उन्हें भी पूरी उम्मीद है कि उनके स्कूल में इस बार विद्यार्थियों की संख्या 1300 से पार जाएगी। जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी शिक्षा )जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी शिक्षा ) राजेश्वर सलारिया ने जिला पठानकोट के अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है l 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here