विधायक डोगरा पानी की कमी झेल रहे गांवों में भेज रहे हैं पानी के टैंकर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। कभी सर पर मटके रखकर अपने घरों में पीने के पानी की व्यवस्था करने वाले कंडी क्षेत्र की जनता के सर से पूर्व भूरपूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय रमेश चंद्र डोगरा मटकों का भार हटाने में तो सफ़ल रहे परंतु 2007 के बाद 2017 तक पीने के पानी की कमी की समस्या का एक दशक तक राज करने वाली “अकाली भाजपा की सरकार” कोई स्थाई हल नहीं निकाल पाई ,इसका एक बहुत बड़ा कारण यह भी रहा कि पूर्व विधायक का कंडी क्षेत्र के निवासी ना होने की वजह से उनके दर्द को नही समझ पाई । 2017 में अरूण डोगरा के सामने पीने के पानी की समस्या एक एहम चुनौती थी क्योंकि वक्त की बदलती जरूरतों के साथ अब अपने घरों में मिलने वाली पीने की पानी की सुविधा से कंडी की जनता असंतुष्ट थी । विधायक ने अपने अनथक प्रयासों एवम अनुभव के आधार पर 231 करोड़ की लागत से एक ऐसे प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलवा दी जिससे कंडी क्षेत्र के 197 गांवों को प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी मिलने लग जाएगा और उनकी इस समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

Advertisements

कंडी क्षेत्र के निवासी होने और उनके बीच में अपनी जिंदगी बसर करने वाले विधायक कंडी क्षेत्र निवासियों के दर्द को समझ पाए एवं उन्होंने एक स्थाई हल जनता को दे दिया । अब जनता का कर्तव्य यह बनता है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने तक अपने धैर्य का परिचय दें और विधायक का साथ लेकर और पानी का दुरुपयोग ना करके इस वक्त को गुजारें क्योंकि अब बरसों से पीने के पानी की किल्लत के अन्धकार को झेल रही जनता की जिंदगी में 231 करोड़ का प्रोजेक्ट एक नया सवेरा लेकर आने वाला है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि लोगों को इस विषय में जागरूक करें क्योंकि विधायक अरुण डोगरा के प्रयासों से अब इस समस्या का स्थाई हल होने के लिए कुछ देर का इंतजार हमें उनका साथ देकर और उनकी नीतियों पर विश्वास दिखाकर करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here