सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में ‘शो एंड टेल’ विषय पर करवाए मुकाबले संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सीनियर सैकेंडरी स्कूल (कन्या) रेलवे मंडी में प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा की अगुवाई में छठी से बारहवीं कक्षा तक के शो एंड टैल मुकाबले 20 से 25 मई तक करवाए गए। इस मुकाबले के नोडल इंचार्ज रितू कुमरा ने बताया कि प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा की अगवाई में विद्यार्थियों को इस मुकाबले के साथ संबंधित कुछ विषय दिए गए थे और हर एक कक्षा के विद्यार्थी ने अपनी मर्जी अनुसार विषय चुनकर वीडियो बनाकर भेजी। जिसमें पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी चुने गए। छठी कक्षा के मुकाबले डा. रितू कुमार की अगवाई में पहला पर मनजीत कौर व कनिशका ने भारती मंचदा की अगवाई में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में सुपरिया ने हरलीन कौर की अगवाई में पहला स्थान व विगनाकशी ने पलविंदर कौर की अगुवाई में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा में रीशका ने मोनिका शर्मा की अगुवाई में पहला स्थान प्राप्त किया और रीतिका सैनी और सानिया ने रितू कुमार की अगुवाई में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

नौंवी व ग्यारहवीं कक्षा में ऐंजल ने पहला स्थान, विशाली ने दूसरा स्थान, नेहा शर्मा ने हरलीन कौर, नवजोत कौर, सोनाली, प्रवीण कुमारी और मोनिका शर्मा की अगुवार्ई में अलग-अलग स्थान प्राप्त किए। इसके अलावा दसवीं और बारहवीं कक्षा में हरजोत कौर ने भारत मंचदा की अगवाई में पहला स्थान पुनीत ने मोनिका शर्मा की अगुवाई में दूसरा स्थान और जोशिका, अमरप्रीत, वंशिका ने मोनिका शर्मा, भारती मंचदा और सकरोती की अगवाई में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा ने कहा कि ऐसे मुकाबले विद्यार्थियों में आत्म विश्वास भरते है और उनको बोलने की कलां में सुधार लाने में अहम भूमिका निभाती है। मुकाबले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में गरशिका, जैसमीन, किरनदीप, प्रिया, मन्नत, तानिया, किरनजोत सैनी, सपना को ईनाम दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here