डा. हेडगेवार स्मारक समिति चब्बेवाल खंड के हर गांव में प्रदान कर रही है सुविधा: चन्द्रमोहन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डा. हेडगेवार स्मारक समिति होशियारपुर जिले के सभी ईलाकों में कोरोना महामारी से लडऩे के लिए अपना योगदान दे रही है। इसी तरह चब्बेवाल क्षेत्र के हर गाँव तक सुविधाएं पहुँचाने का प्रयास कर रही है। उपरोक्त शब्द डा़ हेडगेवार स्मारक समिति की ओर से चन्द्र मोहन ने आज साथियों सहित सरकारी व अर्ध सरकारी अदारों को सैनेटाईका करने के अवसर पर कहे। चन्द्र मोहन ने बताया कि डा. हेडगेवार स्मारक समिति के कार्यकर्ता दिन रात एक कर लोगों की सेवा करने में लगे हैं। उन्होने कहा कि सब से पहला लक्ष्य लोगों को इस महामारी से बचाना है।

Advertisements

उन्होने कहा कि इस के लिए टोलियां बना कर उन सभी जगहों को बार बार सैनेटाईका किया जाता है, जहां पर लोगों का आना जाना ज्यादा हो। चन्द्र मोहन ने बताया कि इस के साथ साथ दूरदराज के क्षेत्र, जहां पर कोरोना के कारण लोगों को कोई भी मुश्किल आती है, तो उसे हल करने के लिए स्वयं सेवक 24 घंटे अपना समय दे रहे हैं। उन्होने कहा कि इस महामारी पर विजय प्राप्त करना ही एकमात्र लक्ष्य है, जिस के लिए निरंतर कार्य चल रहा है। इस अवसर पर डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here