लड़कियों में रेणू व लडक़ों में मनदीप रहे बाक्सिंग चैंपियन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बाक्सिंग एसोसिएशन होशियारपुर की 27वीं बाक्सिंग चैंपियनशिप इंडोर स्टेडियम में रविवार को समापत की गई। रविवार को करवाए मुकाबलों में एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन, तहसीलदार अरविन्द शर्मा, पूर्व सांसद कमल चौधरी, अनिल शर्मा, कोच विशाल भार्गव चीफ मैनेजर कैपिटल बैंक विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर मिनी, मिनी जूनियर, सब जूनियर, यूथ सीनियर व सीनियर लड़कियां के मुकाबले करवाए गए।

Advertisements

इस मौके पर एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन व तहसीलदार अरविन्द शर्मा ने एसोसिएशन द्वारा करवाए जा रहे मुकाबलों की प्रशंसा करते हुए खिलाडिय़ों को अनुशासन व नशों से दूर रह कर खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके लडक़ों के सब जूनियर भाग-1, 40-42 किलो भार वर्ग के मुकाबले में विश्वास पहले और अरूण शर्मा दूसरे स्थान पर, 46-48 भाग वर्ग में करणवीर सिंह पहले और तानिश दूसरे पर रहा। इसी तरह सब जूनियर भाग-2 के 40-42 भार वर्ग में गोपी पहले और हरमनप्रीत दूसरे, 44-46 में सुखजीत पहले और अमनदीप दूसरे स्थान पर रहा।
जूनियर सेक्शन 46-49 किलो भार वर्ग में बीपांशु पहले और अभिनंदन दूसरे, 49-52 में आदित्य पहले और मुनीश दूसरे, 52-54 में वंश पहले और सुधांशु गुप्ता दूसरे, 60-64 में प्रभलीन सिंह पहले और भूपेश दूसरे, 69-75 में कार्तिक पहले और ऋषि दूसरे स्थान पर रहा। यूथ सीनियर में 46-49 किलो भार वर्ग में करण पहले और तुषार दूसरे, 52-56 में इंदरजीत सिंह पहले ौर परियाम शर्मा दूसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग 49-52 में कमल पहले और हनीफ कुमार दूसरे, 52-56 में दीपक पहले और मनप्रीत सिंह दूसरे, 56-60 में अमनदीप सिंह पहले और राजजीत गौतम दूसरे, 64-69 में मखन कुमार पहले और मनी दूसरे, 84-91 में मनदीप सिंह पहले और अभिषेक दूसरे स्थान पर रहा।
इस मौके 42 से 44 किलो भार वर्ग में यूथ सैक्शन के बाक्सिंग मुकाबले में एकता कुमारी पहले और अमनदीप कौर दूसरे स्थान पर रही।

48 से 51 किलो भार वर्ग में अनुराधा पहले और अंजली दूसरे पर रही। 45-48 किलो भाग वर्ग में अनीशा पहले और अमीषा दसरे स्थान पर रही। सीनियर सैक्शन 45-48 किलो भार वर्ग के मुकाबले में महक चौहान पहले, हरप्रीत कौर दूसरे और ललिता तीसरे स्थान पर रही। 48-51 में राज कुमारी पहले, जसवीर कौर दूसरे पर रही। 51-54 में रवीना दूसरे स्थान पर रही। 50-54 में रेणू देवी पहले और रजनी दूसरे स्थान पर रही। सैक्शन 35-40 में रौशनी पहले और मुस्कान दूसरे स्थान पर रही। सब जूनियर 24 किलोग्राम भार वर्ग में चांदनी पहले और काजल दूसरे स्थान पर रही।

30-32 किलो भाग वर्ग में आंचल पहले और जैस्मीन दूसरे स्थान पर रही। 68-70 में महक पहले और पुष्पा दूसरे स्थान पर रही। 50-52 में उजाला पहले और पूजा दूसरे स्थान पर रही। विजय बच्चों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मैडलों से सम्मानित किया गया। कोच हरजंग सिंह, कोच कन्हैया लाल, अशोक बग्गा, राजेश ओहरी, नरेश अग्रवाल, मदन लाल गांधी, प्रिंसीपल राजिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, मोहन सिंह, संजीव कुमार बख्शी, नरेंद्र सैनी, ए.एस.आई. रजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here