ईमानदारी के लिए दूसरों के प्रेरणास्रोत हैं श्याम नरुला: संजीव कुमार

purse

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाज सेवा में जहां श्याम नरुला अपने निस्वार्थ भाव के लिए जाने जाते हैं वहीं लोगों की खोई हुई वस्तुओं को उनके असली मालिक तक पहुंचाकर ही सांस लेने की काबलियत इनकी ईमानदारी को प्रेरणास्रोत बनाती है। उक्त बात भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी संजीव कुमार ने श्याम नरुला के माध्यम से खोया पर्स असली मालिक को लौटाते हुए कही। संजीव कुमार ने कहा कि इससे पहले भी श्याम नरुला को कई लोगों के गुम हुए पर्स एवं अन्य वस्तुएं मिली हैं तथा उन्होंने असली मालिक को खोज कर उन्हें ससम्मान लौटाया है। इसके लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

Advertisements

श्याम नरुला ने बताया कि कुछ दिन पहले बाजार के एक लडक़े राजू को एक पर्स मिला था, जो उसने उन्हें लाकर दिया था। पर्स को खोलकर देखने पर उसमें से पर्स मालिक का ए.टी.एम. व ड्राइविंग लाइसैंस के अलावा कुछ जरुरी कागजात एवं कैश था। उन्होंने बताया कि लाइसैंस पर दिए पते पर संपर्क न होने पाने के चलते उन्होंने इसकी खोज हेतु समाज सेवक संजीव कुमार से संपर्क किया। जिनकी मदद से एक फोन नंबर खोजने में सफलता मिली और उस नंबर पर बोलने वाले शख्स ने पर्स मालिक की जानकारी दी। जिस पर पता चला कि यह पर्स प्रिंस गिल निवासी पथियाल का है और उनसे संपर्क करके उन्हें पर्स लौटाया गया। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य में जहां संजीव कुमार जी की मेहनत है वहीं राजू की ईमानदारी भी बहुत मायने रखती है। राजू की ईमानदारी के लिए 500 रुपये ईनाम भी दिया गया। इस मौके पर सुरिंदर शिंदा, अंकुर चोपड़ा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here