लायसं क्लब होशियारपुर प्रीत ने गौशाला में किया पौधारोपण

lions-club-hoshiarpur-plantation-gaushala-punjab

-प्रो. दलजीत सिंह ने दी पौधों का जीवन में महत्व विषय पर जानकारी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब होशियारपुर प्रीत की तरफ से प्रधान राजिंदर बांसल की अगुवाई में श्री हिन्दू गौरक्षिणी सभा, गौशाला हरियाना रोड में वन महोत्व आयोजित किया गया।

Advertisements

इस मौके पर सरकारी कालेज होशियारपुर के बॉटनी विभाग के मुखी प्रो. दलजीत सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
इस दौरान उन्होंने पौधारोपण करके वन महोत्सव की शुरुआत की। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रो. दलजीत सिंह ने पौधों की महत्ता एवं हमारे जीवन में इनके दैनिक उपयोग संबंधी विस्तृत जानकारी दी। प्रो. दलजीत सिंह ने वेदों, धर्म ग्रंथों एवं शास्त्रों का हवाला देते हुए बताया कि प्रत्येक पौधे का हमारे जीवन में विशेष महत्व है और हमें पेड़ पौधों का विशेष ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधों से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं मानव को इनसे निरोग रहने की कई प्रकास की औषधियां भी प्राप्त होती हैं।

इस मौके पर प्रधान राजिंदर बांसल एवं प्रोजैक्ट चैयरमैन प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि लायसं क्लब की तरफ से समय-समय पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए कदम उठाए जाते हैं, जिसके तहत पौधारोपण करने के साथ-साथ इस संबंधी सैमीनार आयोजित करके समाज के हर वर्ग को जागरुक किया जाता है। इस अवसर पर गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डा. बिन्दुसार शुक्ला एवं खरैती लाल कतना ने गौशाला में औषधियों गुणों से भरपूर एवं सुन्दरता के लिए लगाए गए पौधों की जानकारी दी तथा गौशाला प्रबंधों संबंधी बताया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारी दिनचर्या एवं संस्कृति का विशेष अंग हैं और इसलिए गौशाला प्रबंधकों का यह प्रयास रहता है कि इनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने क्लब द्वारा गौशाला में पर्यावरण दिवस बनाने संबंधी किए गए प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर लायन प्रदीप गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर लायन प्रदीप गुप्ता, सचिव मनोज भल्ला, कोषाध्यक्ष नीरज सिंगला, रविंदर रवि, पूर्व प्रधान राजेश बांसल, एन.के. गुप्ता, अनिल सूद, विनोद कुमार, एस.के. गोयल, बलविंदर सिंह, अमित गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, परविंदर कुमार ग्रोवर, तरसेम लाल मोदगिल, मुकुल गुप्ता, अमित गुप्ता, दविंदर अरोड़ा व लायन दीपक मेहंदीरत्ता, कमल वर्मा, पवन मल्हन, सुरेश कपाटिया, विनोद शर्मा, बी.डी. सूद, रविंदर सैनी, चतुरभूषण जोशी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here