पुलिस ने 24 घंटे में खोजा चिल्ड्रन होम से गए दोनों बच्चों को, चिल्ड्रन होम के किया हवाले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि होशियारपुर के राम कालोनी कैंप स्थित चिल्ड्रन होम से 31 मई को गए दो बच्चों को जिला पुलिस ने तकनीकी व प्रोफेशल तरीके  से जांच कर 24 घंटे में खोज कर चिल्ड्रन होम के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि सुपरिडेंट चिल्ड्रन होम फॉर ब्वायज राम कालोनी कैंप रीना उप्पल की ओर से थाना सदर  पुलिस को 31 मई को शिकायत दी गई थी कि चिल्ड्रन होम में 2 लडक़े करन पुत्र चिंकू आयु करीब 15 वर्ष व सचिन पुत्र सुरिंदर आयु करीब 10 वर्ष कहीं चले गए हैं।

Advertisements


एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि इन बच्चों की खोज के लिए एस.पी(जांच) रविंदर पाल सिंह सिद्धू के नेतृत्व में डी.एस.पी सिटी जगदीश राज अत्री, थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस टीम ने 24 घंटे के अंदर तकनीकी व प्रोफेशल तरीके से जांच कर दोनों बच्चों को ढूंढ कर चिल्ड्रन होम के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम को सचिन 1 जून को बस स्टैंड होशियारपुर से व करन बस स्टैंड अमृतसर से मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here