भूतगिरि मंदिर ऊना रोड होशियारपुर में 10 जून को मनाई जाएगी शनि जयंती: पंडित श्याम ज्योतिष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव मंदिर विकास समिति गौतम नगर ऊना रोड़ होशियारपुर में 10 जून को शनि जयंती मनाई जाएगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी श्याम ज्योतिष ने बताया कि शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है, इस साल कल यानी 10 जून को शनि जयंती मनाई जाएगी। शनि दोषों से छुटकारा और शनि कृपा पाने के लिए इस दिन भगवान शनि की पूजा की जाती है, इसका विशेष महत्व है। यह हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को मनाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मनुष्य के कर्मों के अनुसार ही शनिदेव उसे वैसा ही फल देते हैं। मनुष्य द्वारा किया गया कोई भी बुरा या अच्छा कार्य शनिदेव से छिपा हुआ नहीं है। इस दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

Advertisements

पंडित श्याम ज्योतिष ने कहा कि मान्यता है कि इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और साढ़ेसाती और ढय्या आदि समस्याओं से परेशान लोगों के लिए शनि जयंती खास पर्व होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शनि पूजा करने, व्रत रखने और दान करने से व्यक्ति शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाता है। शनिदेव की विधि पूर्वक पूजा करने से भक्तों की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उन पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here