शहीद हुए लखविंद्र सिंह लक्खी को आज़ाद किसान कमेटी दोआबा ने दी श्रद्धांजलि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज़ाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर के सुतैहरी रोड पर रिलायंस शोरुम के आगे चल रहे धरने पर शहीद हुए लखविंद्र सिंह लक्खी की अंतिम अरदास गुरुद्वारा गोविंदसर, फतेहगढ़ रोड़, शंकर नगर, होशियारपुर में अदा की गई। श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग के पश्चात अंतिम अरदास के बाद दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस किसान मोर्चे के शहीद लखविंद्र सिंह लक्खी की अंतिम अरदास में उनके रिश्तेदार, मुहल्ला निवासी तथा रिलायंस शोरुम पर चल रहे धरने के साथी भी उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए। अंतिम अरदास के बाद विभिन्न हस्तियों ने मृतक के जीवन को याद करते हुए कहा कि स. लखविंदर सिंह जी बहुत ही मधुरभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे, वह जिस को भी एक बार मिल लेते थे वो हमेशा के लिए उनका हो जाता था। लेकिन भगवान को भी ऐसी आत्मायें पसंद हैं। इसके बाद अजाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर के जिला प्रधान हरबंस सिंह संघा ने जानकारी देते हुए बताया कि लखविंद्र सिंह लक्खी के बड़े भाई स. सुरजीत सिंह सैनी ने जब उन्हे इस संगठन द्वारा लगाये मोर्चे के बारे में जानकारी दी तो लक्खी ने किसानों के दर्द को अपना समझते हुए साथ देने का फैसला किया तथा लखविंद्र सिंह ने हमारे मोर्चे के लिए दिन रात एक करते हुए सेवा की। यहां तक की और अन्य साथियों को जागृत करके इस मोर्चे के साथ जोड़ा। 

Advertisements

दिनांक 23 मई को हाई ब्लडप्रैशर तथा शूगर के कारण उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि वे धरनास्थल पर ही बेहोश हो कर गिर गए। मोर्चे के साथी उन्हे नज़दीक के अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर साहिबान ने उन्हे जालंधर के केयर मैक्स अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। परन्तु कुदरत को कुछ और ही मंजूर था तथा 31 मई को वे स्वर्ग सिधार गए। जहां उन्होने हमारे इस मोर्चे की तन, मन, धन से दिन रात सेवा की वहीं अपना तन भी त्याग दिया तथा केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि काले कानूनों के लिए अपनी जान की कर्बानी दे दी। उनकी शहादत संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के 500 से अधिक शहीदों की श्रेणी में शामिल हो गई है। स. संघा ने लखविंद्र सिंह लक्खी के परिवार को विश्वास दिलाया कि किसान संघर्ष कमेटी हमेशा उनका दुख सुख सांझा करेगी तथा हर दुख सुख में परिवार का साथ देगी। इसके पश्चात प्रधान हरबंस सिंह संघा तथा साथियों ने शहीद लखविंद्र सिंह की घरने पर साथियों के साथ बैठे की तस्वीर तथा उनके जीवन की व्याख्या की फोटो एक यादगारी चिन्ह के रुप में स्वर्गीय लखविंद्र सिंह की धर्मपत्नी को भेंट की। अंत में प्रधान संघा ने प्रार्थना की कि स्वः लखविंद्र सिंह की आत्मा को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दे तथा परिवार को इस आधात को सहने की शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर धरने के प्रधान सुखपाल सिंह काहरी, ज्ञान सिंह भलेठू प्रैस सचिव, सतपाल शर्मा, प्रबंध सचिव मंगल सिंह, दलबीर सिंह काहरी, सुरजीत सिंह सैनी तथा उप प्रधान तरसेम सिंह नागरा ने भी अंतिम अरदास में भाग लेकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा के पुष्प भेंट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here