दो जिंदगियों को रोशन करेंगी स्व. माता सरोज रानी सूद की आंखें

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बाल किशन रोड निवासी सरोज रानी सूद (81) के निधन उपरांत उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनकी आंखें रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी को भेंट की ताकि दो जिंदगियों को रोशनी प्रदान हो सके। इसकी सूचना मिलने पर प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में रोटरी आई बैंक की टीम थिंद आई अस्पताल जालंधर की टीम को साथ लेकर स्व. सूद के निवास पर पहुंचे। इस मौके पर डा. एम.डी आलम व उनके सहायक डा. बांटू कुमार ने आंखें दान लेने की प्रक्रिया पूरी की। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि आंखों के बिना जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल है तथा कार्निया ब्लाइंडनैस पीड़ितों के लिए नेत्रदानी भगवन के रुप से कम नहीं हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि स्व. सरोज रानी सूद के आंखों से दो अंधेरी जिंदगियां रोशन होंगी तथा वह इस सुंदर संसार को देख सकेंगे, जिसके लिए मरीज के आप्रेशन का सारा खर्च सोसायटी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोटरी आई बैंक के प्रयासों से अब तक 4 हजार से अधिक लोगों को नई रोशनी प्रदान की जा चुकी है तथा आने वाले समय में लोगों में जागरुकता के प्रचार से सफलता मिल रही है। इस मौके पर चेयरमैन जेबी बहल ने कहा कि नेत्रदान, रक्तदान तथा शरीरदान वह दान हैं जिन्हें मानवता की सेवा के सबसे बड़े दान के रुप में माना जाता है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान करने से मृतक के चेहरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता तथा हमारे शास्त्रों में भी नेत्रदान का उल्लेख मिलता है। इस मौके पर स्व. सूद के पारिवारिक सदस्यों में से पुत्र अनिल सूद, पुत्रवधु सारिका सूद, पुत्री श्रुति, रोहित शर्मा, संजय शर्मा के अलावा सोसायटी की तरफ से मदन लाल महाजन, राजिंदर मोदिगल, योगेश चंद्र आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here