आशादीप वैलफेयर सोसायटी ने विश्व विकलांग दिवस पर मांगों संबंधी जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व विकलांग दिवस पर आशादीप वैलफेयर सोसायटी जहान खेलां, होशियारपुर के सदस्यो द्वारा जिलाधीश होशियारपुर अपनीत रियात जी को मांग पत्र दिया गया। जिसमें पंजाब की स्पोट्र्स पॉलिसी में स्पैशल ऐथलीटस को भी शामिल करने की मांग की। अंर्तराष्ट्रीय स्तर के स्पैशल ऐथलैटिक्स विजेताओं के लिए पंजाब की स्र्पोटस पॉलिसी में कोई भी पुरुस्कार नहीं है, जबकि दिल्ली सरकार ने स्पैशल एथलीट दीपा मलिक को 1 करोड़ का पुरुस्कार, एक फ्लैट , तथा श्री राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिया। हरियाणा सरकार स्पैशल ऐथलैटिक्स विजेताओं को 50 लाख रुपए की राशि भेंट कर रही है, जबकि पंजाब सरकार की तरफ से इन अन्र्तराष्ट्रीय विजेताओं को नजऱ अंदाज किया जा रहा है।

Advertisements

स्पैशल ऐथलैटिक्स विजेताओं को भी उन्ही के बराबर हक दिए जाऐं तथा पंजाब स्र्पोटस पॉलिसी में इनको शामिल किया जाए। जुलाई 2020 को माननीय मुख्य मन्त्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने ट्वीट के द्वारा बताया था कि हम भी पंजाब स्र्पोटस पॉलिसी में इन दिव्यांग विजेताहों को ज़रुर शामिल करेंगे। पर अभी तक इन दिव्यांग विजेताओं को इनका हक नहीं मिला है। इस अवसर पर आशादीप वैलफेयर सोसायटी के प्रधान स. मलकीत सिंह महेड़ू जी, स. परमजीत सिंह सचदेवा जी, स. हरबंस सिंह जी, कर्मजीत सिंह जी, स. मस्तान सिंह ग्रेवाल जी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here