एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी अमित महाजन ने नगर निगम चुनाव अधिकारियों को जारी किए जरूरी निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी अमित महाजन तथा नायब तहसीलदार कम रिटर्निंग अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने सुपरवाइजरो, मास्टर ट्रेनर्स तथा नगर निगम के अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए। इस मौके पर अमित महाजन तथा गुरप्रीत सिंह ने गुरमेल सिंह को निर्देश दिए के ड्यूटी पर तैनात प्रेसिडिंग अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों को 13 फरवरी को रात का खाना तथा 14 फरवरी को सुबह का नाश्ता व दोपहर का खाना पोस्टिक तथा ताजा उपलब्ध करवाया जाए।उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि चुनाव वाले दिन सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाएगी इसके अलावा सभी टीमों को सैनिटाइजर मास्क कवर तथा दस्ताने उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि कर्मचारियों को मतदाताओं की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन पूरी तरह से चौकस रहकर काम करना होगा ताकि चुनावी प्रक्रिया को पूरी अमन शांति के साथ निष्पक्ष रूप से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी अधिकारी को किसी तरह की भी समस्या आती है तो वह सुपरवाइजरो के साथ संपर्क कर सकता है। अगर फिर भी बात ना बने तो रिटर्निंग अधिकारी के साथ फोन पर संपर्क साथ सकता है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात किए गए स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनावी कार्य में किसी भी तरह की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी सारा काम चुनाव अयोग के आदेशों के अनुसार ही पूरा किया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार अंडर ट्रेनिंग सर्वेश राजन, डा. किरनजीत कुमार, डा. हरमनदीप सिंह, चंद्र प्रकाश सैनी, लेक्चरर घनश्याम, लेक्चरर हरविंदर सिंह, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, रजनीश कुमार गुलियानी आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here