बेरोज़गारी, टूटी हुई सड़कें, जगह-जगह कूड़े के ढेर, सोये हुये सरकार के प्रतिनिधि : सरोआ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेरोज़गारी, हर गली मुहल्ले टूटी हुई सड़कें, जगह-जगह कूड़े के ढेर अकाली-भाजपा-कांग्रेस को कभी भी फिर वोटें मत डालना फेर, इन शब्दों पर विचार करते हुये समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान दविन्द्र कुमार सरोआ जी ने एक प्रैस नोट द्वारा सोये हुये सरकार के प्रतिनिधियों को जगाने की कोशिश करते हुये कहा कि अभी-अभी नगर निगम के होशियारपुर में चुनाव हुये हैं। इसमें पार्टियों के प्रतिनिधि, पंजाब सरकार के विधायक भी यही कहते थे कि मेरा वार्ड मेरा परिवार। दविन्द्र कुमार सरोआ जी ने सोई हुये सरकारों से यह पूछा कि कोरोना की महांमारी बिमारी उपर से लॉकडाऊन तथा समाज देशवासी पहले ही पैरों से उखड़े हुये हैं,ऊपर से गली-मुहल्लों में कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं। यह जो गंदगी के ढेर दिखाये जा रहे हैं, यह कोई छिपा हुआ स्थान नही है, यह होशियारपुर के सरकारी कॉलेज के बाहर के रोड का दृश्य है। जोकि कूड़ा सीधा बिमारियों को न्योता दे रहा है। सरोआ जी ने एक प्रैस नोट द्वारा सरकार से पूछते हुये कहा कि कूड़े के ढेर सीधे बिमारियों को न्यौता दे रहे हैं। इस रोड से हरेक अफसर चाहे वो जज साहिबान हों या सरकार के मन्त्री हो सभी इधर से गुज़रते हैं, पर इनमें से किसी को भी समाज की कोई चिन्ता नहीं। उधर सफाई कर्मचारियों के साथ धक्केशाही हो रही है। हम सरकार से यह पूछते हैं कि कोरोना के समय यह कर्मचारी अपनी जान की प्रवाह न करते हुये अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही तथा मन से निभा रहे हैं। पर फिर भी इनकी तरफ सरकार का कोई ध्यान क्यों नही है ? हम सरकार से मांग करते हैं कि जो सफाई कर्मचारी है। उनको, उनका बनता हक दिया जाये। जो ठेके पर मुलाज़म हैं, कच्चे मुलाज़म हैं, उनको पक्का किया जाये तांकि यह कर्मचारी अपनी ड्यूटी को सही ढंग से निभायें। सरोआ जी ने साथ ही सरकारों को यह रूबरू करवाते हुये कहा कि इस रोड पर सरकारी कॉलेज होने के साथ-साथ यहां चार हस्पताल भी हैं, जहां पर नव जन्में बच्चे की पैदायश होती है जो रोगों को दूर करने के लिए बने हैं। पर इन कूड़े के ढेरों को देखकर लगता है कि हर तरफ बिमारी होने का खतरा है। सरकार जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दे। इस अवसर पर मुहल्ला वासियों के साथ समाज भलाई मोर्चा वर्कर पवन कुमार, मलकीत सिंह मिन्टु, चमन लाल आदि मौजूद थे। 

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here