बहु-रंग कला मंच ने ढडे फतेह सिंह स्कूल में पंजाबी नुक्कड़ नाटक ’मेरी मिट्टी मेरा देश’ का किया प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यहां उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के दिशा निर्देश अनुसार देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान के अंतर्गत बहु-रंग कला मंच होशियारपुर की और से सरकारी स्मार्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढडे फतिह सिंह ब्लॉक होशियारपुर-1 में मिट्टी को नमन व वीरों का वंदन विषय पर अशोक पुरी द्वारा लिखिल और निर्देशित पंजाबी नुक्कड़ नाटक ’मेरी मिट्टी मेरा देश’ का प्रदर्शन किया गया। जिसके प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रिंसीपल प्रवीण कुमार तथा स्टेट अवार्डी लेक्चरार आर.पी.सिंह थे। नुक्कड़ नाटक ’मेरी मिट्टी मेरा देश’ में नाटककार ने भारत की आज़ादी के संघर्ष को लोगां के समक्ष सफलतापूर्वक रखा है। इस नाटक में नाटककार अशोक पुरी के साथ विवेक होशियार, अमृत लाल, हरजिंदर कुमार, कुलदीप माही, डा. जीत साजन, गुरविंदर सिंह व सुखविंदर पाल ने अपने किरदारों को सफलतापूर्वक निभाया है।

Advertisements

इस अवसर पर डी.पी.ई. दलबीर सिंह तथा लेक्चरार मलकीत सिंह जौहल ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर लेक्चरार लखजीत सिंह, लोकेश कुमार, हरप्रीत सिंह, हरिंदर पाल कौर, कुलविंदर कौर, रविन्द्र कौर सहोता व रणजीत कौर ने अपने-अपने ग्रुप की ओर से राष्ट्र को नमन किया। नाटक के पश्चात भारत को विकसित, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उठाडऩे, देश के गौरव व 2047 में भारत को विकसित देश बनाने की शपथ सतविंदर जीत कौर, सुखविंदर सिंह, जसविंदर सिंह वातावरण प्रैमी, लखबीर सिंह, नरिंद्र कौर, रुपिंदर कौर आलोवाल, कुलविंदर कौर, विपन चन्द्र व मलकीत सिंह रीहल के साथ ग्रुपों में ली। इसी के साथ आज का यह राष्ट्र गौरव का समारोह देश भगत बब्बर साधु सिंह संधर व भगत सिंह के साथी पंडित किशोरी लाल को याद करते हुए सम्मपन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here