2 लाख से अधिक महिलाओं को इंटरनैट व स्मार्ट फोन के प्रति किया जाएगा जागरूक: राकेश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। गुगल और टाटा ट्रस्ट की औरसे चल रहे सामाजिक प्रकल्प इन्टरनैट साथी को पंजाब में लेकर आने वाली कम्पनी डिजिटल एमपावरमैंट फाउंडेशन ओर सेफ हैंडसरि है वीलीटेशन सोसायटी की और से होशियापुर में गोष्ठी की गई।

Advertisements

जिसमें इन्टरनैट साथी की और से मीटिग लेने आए अमनदीप ङ्क्षसह और शहरी प्रधान राकेश राय ने बताया कि इस प्रकल्प के द्वारा शहर के विभिन्न गांवो मे जाकर दो लाख से अधिक महिलाओं को इन्टरनैट और स्मार्ट फोन प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमने लगभग 6 महीने में शहर के लगभग 1050 गांवो को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस मीटिग में ब्लॅाक प्रधान संदीप कुमार, लवप्रीत नेगी, अजय, गुरप्रीत सिंह तख्खी, गैरव, वचित्र ङ्क्षसह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here