एन.ई.ई.टी के नतीजों में सेंट सोल्जर के छात्र चमके

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नैशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (एन.ई.ई.टी) में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशनस के छात्रों ने एक बार फिर सफलता के झंडे गाड़ते हुए दिखा दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका कोई मुकाबला नहीं है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि सेंट सोल्जर की ऊना रोड होशियारपुर ब्रांच के छात्र प्रेम प्रकाश ने 585 अंक, साक्षी ने 550 अंक, अक्षी ने 482 अंक, सुष्टि जौली ने 449 अंक अभीनीत अरोड़ा ने 405 अंक, जसकमल ने 286 अंक, जसलीन कौर पन्नू ने 282 अंक तथा रचिता सैनी ने 200 अंक प्राप्त किए है।

Advertisements

इसके इलावा सेंट सोल्जर गढ़शंकर ब्रांच के छात्र राहुल ने 459 अंक, गगनप्रीत कौर 429 अंक, लवप्रीत कौर ने 402 ओर गरिमा तिवाड़ी ने 342 अंक प्राप्त किए है। ऐसे ही माहिलपुर ब्रांच के छात्र आंचल गौतम 538 अंक प्राप्त कर अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने अध्यापकों को देते हुए कहा कि हमें एक ही मूल मंत्र दिया गया था कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। चेयरमैन श्री चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here