स्वदेशी जागरण मंच ने विश्व जागृति दिवस मनाकर वैक्सीन बचाने की मांग की

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आज कोरोना वैक्सीन को पेटेंट मुक्त रखने के लिए विश्व जागृति दिवस मनाया गया। मंच के कार्यकर्ताओं ने कोविड वैक्सीन को सर्व सुलभ बनाने के लिए पोस्टर व बैनर हाथ में लेकर अड्डा माहिलपुर चौक में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विशाल और मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। विभाग प्रचारक विशाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनेक देशों की मुनाफाखोर कंपनियां कोरोना की वैक्सीन व दवा को पेंटेंट करवाने का प्रयास कर रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन पेंटेंट होती है, तो वैक्सीन व दवा सस्ते मुल्य पर आसानी से नही मिल पाएगी। हम मनुष्य जीवन कितना महत्वपूर्ण है,इसकी अहमियत जानते है। इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को सस्ती और आसानी से वैक्सीन मिलनी चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण शर्मा ने कहा कि सारे देश भर में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके इलावा विश्व के अन्य देशों के सेवा संगठनों और सरकारों से आग्रह किया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व व्यापार संगठन पर कोरोना वैक्सीन को पेटेंट मुक्त रखने के लिए दबाव डाला जाए। जिससे मनुष्य जीवन की रक्षा हो सकें। इस मौके पर प्रेम भारद्वाज, निखिल शालीमार, विनय, एडवोकेट अजय गुप्ता,जोगिंदर मेहता आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here