युवाओं को खेलों के साथ जोड़ना सोसायटी का सराहनीय कदम: राकेश मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: हरपाल लाडा/जतिंदर प्रिंस। 16वां वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल यादगारी सिंगल विकेट क्रिकेट टूर्नामैंट खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ग्राउंड मोहल्ला कीर्ती नगर होशियारपुर में करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने बताया कि इस टूर्नामैंट में इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा, नगर निगम के मेयर सुरिंदर शिंदा व “द स्टैलर न्यूका” के मुख्य संपादक संदीप डोगरा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा व मेयर सुरिंदर शिंदा ने शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से किए जा रहे इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे युवा नशा से दूर रहेंगे तथा उनका खेलों के प्रति उत्साह बढ़ेगा।

Advertisements

कंवरजीत सिंह कमल यादगारी सिंगल विकेट क्रिकेट टूर्नामैंट पिटर मल्ली होशियारपुर ने किया अपने नाम

उन्होंने सोसायटी की तरफ से खेलों के साथ-साथ समय समय पर समाज सेवी कार्य भी किए जाते रहते है जिसके लिए सोसायटी के प्रधान कुलदीप धामी व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि कुलदीप धामी जोकि खुद एक राष्ट्रीय क्रिकेटर रह चुके है उनकी वही सोच युवाओं को खेलों के साथ जोड़ रही है। इस मौके पर उन्होंने विजेता व उपविजेता को नकद राशि तथा ट्राफियों के साथ सम्मानित किया। इस टूर्नामैंट में पीटर मल्ली होशियारपुर विजेता रहे। जिनको 11,000 की नकद राशि, मोबाइल फोन व वैट देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ उपविजेता काका शिवपुरी फगवाड़ा को 7100 रुपए की नकदी व वैट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर होशियारपुर के उभरते खिलाड़ी करन सैनी का सोसायटी की तरफ से 5100 रुपए की नकदी देकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर रिक्की शामचौरासी ने कॉमेंट्री की भूमिका बाखूबी तरीके साथ निभाई। इस अवसर पर कबड्डी प्रमोटर व प्रसिद्ध समाज सेवी सरफराज सिंह सफी हीर, कंवरदीप सिंह भल्ला पिपलांवाला, जगीर सिंह व लायन रणजीत सिंह राणा ने खिलाडिय़ों को खेलों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला कोच दलजीत सिंह, मनीश पाल, राम यशपाल, लक्की दसूहा, नरेश कुमार, अमरेश कुमार, शिवदीप सन्नी, गुरिंदर हनी, साहिल तिवाड़ी, इंद्रजीत मल्ली, सलेश कुमार, कपिल शर्मा, अमन शर्मा, साहिबप्रीत धामी, आशीष सोनू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here