जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने मरुस्थलीकरण व सूखे का मुकाबला करने के विषय पर करवाया वैबीनार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की देखरेख व मार्गदर्शन में आज एक वैबीनार आयोजित किया गया। वैबीनार का मुख्य विषय मरुस्थलीकरण व सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस था जो कि पूरी दुनिया में 17 जून को मनाया जाता है।  वैबीनार की अध्यक्षता करते हुए अपराजिता जोशी ने विषय के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस वैबीनार का उद्देश्य आम लोगों में बहुमूल्य भूमि व उसके संसाधनों को बचाने के लिए जागरुक करने के साथ-साथ उन्हें मरुस्थलीकरण व सूखे के बारे में जागरुक करने, मरुस्थलीकरण को रोकने व सूखे से उबरने के तरीके पर प्रकाश डालना था। वैबीनार में एडवोकेट लवप्रीत सिंह ने इस दिन के महत्व को समझाया व मरुस्थलीकरण व सूखे से उबरने के तरीकों पर प्रकाश डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here