21 जरूरतमंद लोगों की आंखो के करवाए गए ऑपरेशन, समाजसेवी चेयरमैन बिट्टू ने की सेवा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। टांडा में विजन केयर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जरूरतमंद लोगों की आंखो के ऑपरेशन करवाए गए| वेवज अस्पताल टांडा में लगाए गए कैंप दौरान चुने गए 21 जरूरतमंद मरीजों की आंखो के सिल्वर ओक स्कूल के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के सहयोग के साथ मुफ्त ऑपरेशन किए गए| अपने दादा संत स्वरण सिंह जी की याद में यह ऑपरेशन करवाने वाले चेयरमैन बिट्टू ने बताया कि वह लगातार टांडा ईलाके के जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन करवाएंगे|

Advertisements

कैंप में डॉ. पियूष सूद की टीम ने सेवाएं दी| आज मरीजों को घरों को दवाईयां देकर भेजते समय सेवामुक्त चीफ केमिकल एग्जामिनर डॉ. केवल सिंह, गुलशन अरोड़ा, डॉ. लवप्रीत सिंह पाबला, अवतार सिंह मसीति ने समाजसेवी चेयरमैन बिट्टू के इस समाजसेवी उद्दम की शालाघा करते हुए उनका विशेष सम्मान किया| इस मौके जगदीप मान,वरिंद्र पुंज , नरिंदर अरोड़ा, एडवोकेट हरदीप सिंह, अवतार सिंह तारे, ओंकार सिंह, डॉ. गुरजोत सिंह, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. नवजोत सिंह, डॉ. हरसिमरन कौर, जसवीर काजल व अन्य उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here