कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से ऑनलाइन सेमीनार का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ( किओ) के  मेंटर  और साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष शिहान भरत शर्मा के मार्गदर्शन और कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सेंसेई विजय तिवारी और महासचिव सेंसाई संजीव जांगड़ा के नेतृत्व में कराटे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन कराटे ट्रेनिंग वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है ।यह जानकारी देते हुए ओकीनावान गोजूरयू कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व चीफ कराटे कोच  सेंसेई  जगमोहन विज ने बताया कि इन वेबीनार में देश भर से लगभग 300  सेलेक्टेड कराटेकाज इस ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से विश्व के जाने-माने खिलाड़ियों और कराटे प्रशिक्षकों के अनुभव और प्रशिक्षण से काता और कुमिते की बारीकियों  की ट्रेनिंग ले रहे हैं। साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष शिहान भरत शर्मा के अनुसार देशभर मे कोरोना के कारण खेल गतिविधियां लगभग बंद है और कराटे के खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के तैयार करने के लिए काता और कुमिते की इस वेबीनार श्रृंखला का आयोजन किया गया है,  जिसमें प्रत्येक राज्य से राष्ट्रीय स्तर के लगभग 10 कराटेकाज का चयन स्टेट कराते एसोसियेशन द्वारा इन सेमिनार में ट्रेनिंग के लिए किया जाता है। 

Advertisements

उन्होंने बताया कि कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे इन सभी ट्रेनिंग वेबीनार में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग निशुल्क दी जा रही है ।इस श्रृंखला में कराटे केरला एसोसिएशन द्वारा कराटे ट्विंस के नाम से जाने जाते  कुवैत के सैयद मोहम्मद अल्मोसवी और सैयद सलमान अलमोस्वी  द्वारा काता ट्रेनिंग दी गई । उल्लेखनीय है कि संसाई सलमान अलमोसवी  अगले माह टोक्यो में होने वाले ओलंपिक्स में   भाग लेंगे ।इसके अलावा चार बार के विश्व विजेता लुका वल्देसी ने काता की ट्रेनिंग दी। दक्षिण कोरिया टीम के मुख्य प्रशिक्षक और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के सर्टिफाइड कोच  शिहान अहमद सफी ( ईरान) के वेबीनार का आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया , जिसमें उन्होंने  कराटेकाज को कुमिटे ट्रेनिंग की बारीकियां से अवगत करवाया।  इसके बाद कराटे एसोसिएशन आफ दिल्ली द्वारा मकाउ टीम के मुख्य प्रशिक्षक  सेंसेई  रेज़ा राशिदनिया  और  सेंसेई नादर जोनदाट ,  (जो कि 6 बार के एशियन चैंपियन हैं ) द्वारा कुमिते ट्रेनिंग दी गई ।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे प्रशिक्षक और वर्ल्ड कराटे फैडरेशन और एशियन कराटे फेडरेशन के सर्टिफाइड जज  सेंसेई जगमोहन विज से कोचिंग प्राप्त कर रहेजगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे के पांच कराटेका आरती कुमारी,  अर्पित शर्मा, दीपिका जोशी , शुभम संदल ,  दिव्यांशी जोशी और रोहित शर्मा ने इन ट्रेनिंग वेबीनार में पंजाब की तरफ से भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here