बहु-रंग कला मंच ने मनाया योग दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहु-रंग कला मंच होशियारपुर की ओर से नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर के दिशा निर्देशानुसार 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर एक समागम स्थानीय रौशन ग्राऊंड, माडल टाऊन, होशियारपुर में किया गया जिसमें बहु-रंग कलामंच होशियारपुर के सरपरस्त रंग कर्मी अशोक पूरी विशेष तौर पर पहुंचे। 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर किये इस प्रोग्राम में अशोक पूरी ने बताया कि जि़ला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जि़ले भर में कोविड-19 को देखते हुये घर में योगा, योगा एक जीवन शैली को मुख्य रखते हुये जि़ले भर में  कोई एक लाख नौजवाना योगा करेंगे।

Advertisements

खुले आसमान के नीचे 7.00 बजे से 7.45 बजे तक योगा करने के उपरान्त अशोक पूरी ने बताया कि योगा कोई एक दिन का काम नहीं, यह तो जीवन जाच है, जिससे एक सेहतमंद शरीर और सेहतमंद समाज की सृजना हो सकती है। योगा में भाग ले रहे सारे नौजवानों ने संकल्प लिया कि वो हमेशा योगा को जीवन का आधार बनायेंगे। संकल्प के उपरान्त अशोक पूरी ने बताया कि बहु-रंग कला मंच होशियारपुर की ओर से योगाचार्य का सहयोग लेकर योगा की शिक्षा को दिलाया जायेगा। आज का अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here